आंतरिक सचल दल के हवाले अविवि की परीक्षा

ऑनलाइन मॉनीटरिग कर रहे विवि के आलाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:11 AM (IST)
आंतरिक सचल दल के हवाले अविवि की परीक्षा
आंतरिक सचल दल के हवाले अविवि की परीक्षा

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा केंद्रों के आंतरिक सचल दल के भरोसे है। विवि के उड़ाका दल कुछ परीक्षा केंद्रों तक ही पहुंच पा रहे है। नकलची हाथ ही नहीं लगे रहे। अविवि के कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह व परीक्षा नियंत्रक उमानाथ लगातार कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते हैं। जिन केंद्रों पर सीटिग प्लान ठीक नहीं होता, उन्हें फोन कर हिदायत दी जाती है और उन केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाती है।

साकेत परीक्षा केंद्र पर कई महाविद्यालयों की परीक्षा चल रही है। प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर पांडेय, चीफ प्रॉक्टर डॉ.परेश पांडेय व आंतरिक सचल दल के सदस्य परीक्षा के दौरान कक्ष में बैठे परीक्षार्थियों की तलाशी लेते हैं। डॉ.परेश पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में छात्रों को दूर-दूर (शारीरिक दूरी को ध्यान रखकर) बैठाया जा रहा है। मास्क व सैनिटाइजर के साथ परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाता है। शुक्रवार की परीक्षा में एक भी नकलची नहीं पकड़ा जा सका।

chat bot
आपका साथी