उद्धव के आगमन एवं धर्मसभा को लेकर बढ़ी हलचल

अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शनिवार को अयोध्या आगमन एवं रविवार को विहिप की धर्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:28 PM (IST)
उद्धव के आगमन एवं धर्मसभा को लेकर बढ़ी हलचल
उद्धव के आगमन एवं धर्मसभा को लेकर बढ़ी हलचल

अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शनिवार को अयोध्या आगमन एवं रविवार को विहिप की धर्मसभा की तारीख निकट आने के साथ रामनगरी में हलचल बढ़ गई है। पार्टी प्रमुख के अयोध्या आगमन की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को शिवसेना संसदीय दल के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत रामनगरी पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित संत पूजन कार्यक्रम के लिए लक्ष्मणकिला परिसर में भूमि पूजन किया, जबकि बड़ाभक्तमाल परिसर में विहिप की प्रस्तावित धर्मसभा की तैयारी निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। करीब 15 एकड़ के मैदान का समतलीकरण किए जाने के बाद मंगलवार से मंच निर्माण शुरू कर दिया गया है। यहां ऐसा मंच तैयार किया जा रहा है, जिसपर सौ से अधिक वक्ता बैठ सकेंगे। मैदान में एक लाख से अधिक रामभक्तों के बैठने की व्यवस्था होगी। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार मंच पर संघ के सह सरकार्यवाह होसबोले, साध्वी ऋतंभरा, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी हंसदेवाचार्य, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास, युगपुरुष स्वामी परमानंद, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोककुमार, उपाध्यक्ष चंपत राय आदि प्रमुख होंगे। सरकार को जगाने आ रहे उद्धव : राउत

-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आगमन को सफल बनाने के लिए अयोध्या पहुंचे संजय राउत ने कहा, हमें लंबे समय से इंतजार था कि बहुमत वाली ऐसी सरकार आएगी, जो रामलला का मंदिर बनाएगी, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। ठाकरे सरकार को जगाने के लिए ही अयोध्या आ रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी, कि रामलला बहुमत दे सकते हैं तो सत्ता छीन भी सकते हैं।

chat bot
आपका साथी