मंगलसी व सरायरासी के पास सरयू नदी पर बनेंगे दो नए पुल

सोहावल ब्लॉक में ढेमवाघाट के बाद मंगलसी एवं सदर तहसील के पूराबाजार ब्लॉक में सरायरासी गांव के पास सरयू नदी पर पुल बनेंगे। सरयू नदी के ये दोनों पुल 65 किमी. लंबे रिग रोड के प्रस्ताव का हिस्सा है। मंगलसी के सामने यह गोंड़ा के दत्तनगर से एवं सरायरासी से बस्ती जिले के सग्रामपुर को कनेक्ट कर रमहटिया के पास अयोध्या-गोरखपुर हाइवे से जुड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:33 AM (IST)
मंगलसी व सरायरासी के पास सरयू नदी पर बनेंगे दो नए पुल
मंगलसी व सरायरासी के पास सरयू नदी पर बनेंगे दो नए पुल

अयोध्या: सोहावल ब्लॉक में ढेमवाघाट के बाद मंगलसी एवं सदर तहसील के पूराबाजार ब्लॉक में सरायरासी गांव के पास सरयू नदी पर पुल बनेंगे। सरयू नदी के ये दोनों पुल 65 किमी. लंबे रिग रोड के प्रस्ताव का हिस्सा है। मंगलसी के सामने यह गोंड़ा के दत्तनगर से एवं सरायरासी से बस्ती जिले के सग्रामपुर को कनेक्ट कर रमहटिया के पास अयोध्या-गोरखपुर हाइवे से जुड़ेगा। रिग रोड का एनएचएआई ने खाका खींच लिया है। सर्वे शुरू हैँ। लगभग दो महीना अभी और सर्वे में लगने की संभावना है। उसी के बाद जरूरत के हिसाब से फ्लाईओवर, अंडरपास व माइनर ब्रिज के लोकेशन की तस्वीर साफ होगी। सरयू नदी के ये दोनों पुल लगभग 800-800 मीटर लंबे होंगे। प्रस्तावित रिग रोड में छह फ्लाइओवर (चौराहे से गुजरने वाला), चार ओवरब्रिज, (रेल लाइन के ऊपर का पुल) 10 माइनर ब्रिज (60 मीटर से कम लंबा) व लगभग 30 अंडर पास हैं। अयोध्या के इसमें 65 राजस्व गांव आएंगे। उसके बाद गोंडा व बस्ती जिले के हैं। रिग रोड के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भूमि ली जाएगी। लगभग 3900 हेक्टेयर भूमि ली जानी है। रिगरोड गोंड़ा के महेशनगर से शुरू होगी। गोड़ा के मंगलसी से होते हुए मसौधा व पूराबाजार ब्लॉक के कई राजस्व गांवों से गुजर सरयू नदी के पुल से बस्ती के संग्रामपुर से जुड़ेगी।

-------------------------------

अयोध्या के इन राजस्व ग्रामों से गुजरेगी रिगरोड

मंगलसी माझा, मंगलसी उपरहार, कटरौली, जगनपुर, रसूलपुर सकरावल, भिटौरा, चिर्रामोहम्मदपुर, भिखारीपुर, सलारपुर, हरीपुरजलालाबाद, हुंसेपुर, रायपुर, खरगपुर, मानापुर, गोपालपुर, बिछिया, मऊयदुवंशपुर, कुरावां, सोफियापारा, ताजपुर कोडरा, बल्लीपुर, टोनिया बिहारीपुर, रामदत्तअटरावां, सिरसिडा, रामपुर हलवारा उपरहार, बिरौली, शिवदासपुर, भदोखर, सुक्खापुर इटौरा, बहोरनपुर, अलावलपुर, सरेठी, ददेरा, बेसिंह, समाहाकला, समाहाखुर्द, पाराखान, रामपुर हलवारा मांझा, सरायरासी उपरहार, सरायरासी माझा, सरियावां, महावां, रग्घुपुर, खानपुर मसौधा शामिल है।

-----------------------

गोंडा के रिग रोड के ये राजस्व ग्राम

कटरा, महेशपुर, तुरकौली, दुल्लापुर, ठठिया, नौवडीहा, खेमपुर, महंगूपुर, रघुनाथपुर, चौखलिया, तुलसीपुर, सेमरा, शेखपुर, इंदपुर, गोकुला, साकीपुर व दत्तनगर से गुजरेगी रिग रोड।

-------------------------------------------

बस्ती जिले के ये गांव

संग्रामपुर, एकमा, हरनिया, रायपुर, मैनौली गोसाई, धरौली, रैदासपुर बड़गांव आदि राजस्व ग्राम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी