सड़क हादसों में महिला सहित दो की मौत, कई श्रद्धालु घायल

अलग-अलग हुए सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:42 PM (IST)
सड़क हादसों में महिला सहित दो की मौत, कई श्रद्धालु घायल
सड़क हादसों में महिला सहित दो की मौत, कई श्रद्धालु घायल

अयोध्या : अलग-अलग हुए सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सावन माह में रामनगरी दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर खड़े खराब कंटेनर से टकराने के कारण कई श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डा. आशीष पाठक ने मरीजों का उपचार किया। दो घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। घायल श्रद्धालु लखनऊ के रहने वाले हैं।

सोहावल में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं जुबेरगंज के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त गोंडा जिले के छपिया घनश्यामपुर ग्रंट निवासी राजेश्वर पांडेय के रूप में हुई है। एएसआइ शमशाद अली खान ने बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

लखनऊ के निगोहां काटा करौंदी निवासी श्रद्धालु पिकअप से रामनगरी दर्शन के लिए आ रहे थे। हाईवे पर स्थित अरकुना चौराहा पर श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में लग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में जूली, आदर्श, लक्ष्मी, रीता देवी, राजरानी, उर्मिला, ऊषा व आशा देवी सहित दस से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। जूली, आदर्श, उर्मिला और ऊषा को गंभीर चोट आने की वजह से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

............. हाईवे पर खड़े खराब वाहन बन रहे हादसे का सबब

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर खराब खड़ी कंटेनर से टकरा कर हादसे का शिकार हुई। जिले से होकर गुजरने वाले लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर जगह-जगह खराब वाहन खड़े रहते हैं, जो हादसे को दावत देते हैं। हाईवे पर ट्रक व अन्य वाहनों की मरम्मत करने वाले भी खराब वाहन मार्ग पर ही खड़ा करा देते हैं, जिससे हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। शहर के नाका हवाई पट्टी इलाके में यह मनमानी ज्यादा देखने को मिलती है।

chat bot
आपका साथी