कार्रवाई के साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

फैजाबाद : यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुधवार को शह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 11:20 PM (IST)
कार्रवाई के साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
कार्रवाई के साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

फैजाबाद : यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुधवार को शहर में अभियान चलाया गया। यातायात उपनिरीक्षक इंद्रजीत ¨सह यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। शहर के सिविल लाइन व नाका इलाके में वाहन चे¨कग की गई। इस दौरान 120 वाहन का चालान किया गया तथा दो बाइक को सीज किया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में लगातार जागरूकता अभियान व चे¨कग की जा रही है। परिवहन विभाग व पुलिस संयुक्त रूप से अभियान को धार देने में जुटे हैं। परिवहन विभाग व पुलिस टीम अभियान के दौरान सरकारी विभाग के कर्मचारियों को लक्ष्य बनाकर कार्रवाई कर रही है। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट व बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इंद्रजीत ¨सह यादव ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी