ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर आज रामनगरी में रहेगा यातायात डायवर्जन

श्रद्धालुओं की भीड़ को ²ष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस ने की व्यवस्था. अनुपालन के लिए जगह-जगह तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:59 PM (IST)
ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर आज रामनगरी में रहेगा यातायात डायवर्जन
ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर आज रामनगरी में रहेगा यातायात डायवर्जन

अयोध्या : ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ को ²ष्टिगत रखते हुए यातायात डायवर्जन रहेगा। मंदिरों में श्रद्धालुओं को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से मंदिरों में प्रसाद न चढ़ाने की अपील की गई है। गाइड लाइन के मुताबिक ही दर्शन करने का आह्वान किया गया है। निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।

............

आज ऐसे रहेगा डायवर्जन

-अयोध्या आने वाले श्रद्धालु कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का अनुपालन करेंगे। बिना मास्क के श्रद्धालुओं का धर्मस्थल में प्रवेश वर्जित रहेगा।

-फैजाबाद शहर की तरफ से अयोध्या आने वाले व्यावसायिक वाहन, टेंपो टैक्सी जालपा चौराहा से रामनगरी की ओर नहीं आएंगे। महोबरा, आशिफबाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालूघाट बैरियर से होते हुए नयाघाट तक जाएंगे और इसी रास्ते फैजाबाद शहर की तरफ वापस आएंगे।

-अयोध्या में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व मोहबरा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

-फैजाबाद शहर से अयोध्या दर्शन के लिए आने वाले चार पहिया वाहन क्रासिग-तीन (श्रीराम अस्पताल) तक ही आ सकेगें।

-फैजाबाद शहर से अयोध्या आने वाले दो पहिया वाहन पुराना बस अड्डा तक ही आएंगे।

-गोंडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहनों को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहन लकडमंडी तिराहा के रास्ते दुर्गागंज माझा बैरियर तक ही आएंगे।

-बाहरी जिलों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पंप बैरियर तक ही आएंगे।

-बंधा तिराहा व नयाघाट से रामनगरी के भीतर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।

..........

अस्थायी पार्किंग व्यवस्था

-गोंडा की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहन दुर्गागंज माझा बैरियर रोड पर एक लेन पर ही पार्क होंगे।

-बस्ती, गोरखपुर एवं लखनऊ की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से रामघाट हाल्ट तक बने इंटरलॉकिग मार्ग पर पार्क किया जाएगा। चार पहिया, तीन पहिया वाहन रामघाट हाल्ट से रामकथा संग्रहालय तक सड़क किनारे पार्क किए जाएंगे।

-फैजाबाद शहर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन क्रासिग-तीन के सामने खाली स्थान व बिड़ला धर्मशाला के सामने पुराना बस अड्डा में पार्क किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी