अंबेडकरनगर की ओर से प्रभावित रहेगा यातायात

अयोध्या शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन व मणिपर्वत मेले को लेकर अयोध्या में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। कांवड़ियों की भीड़ को ²ष्टिगत रखते हुए अंबेडकरनगर की ओर यातायात प्रभावित रहेगा। सामान्य वाहनों का संचालन बाधित रहेगा। अंबेडकरनगर की ओर जाने और आने वाले वाहनों को सुलतानपुर से यात्रा करनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 11:52 PM (IST)
अंबेडकरनगर की ओर से प्रभावित रहेगा यातायात
अंबेडकरनगर की ओर से प्रभावित रहेगा यातायात

अयोध्या : शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन व मणिपर्वत मेले को लेकर अयोध्या में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। कांवड़ियों की भीड़ को ²ष्टिगत रखते हुए अंबेडकरनगर की ओर यातायात प्रभावित रहेगा। सामान्य वाहनों का संचालन बाधित रहेगा। अंबेडकरनगर की ओर जाने और आने वाले वाहनों को सुलतानपुर से यात्रा करनी होगी। फोरलेन पर यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन कांवड़ियों की सकुशल रवानगी प्राथमिकता पर रखी गई है। शुक्रवार को अयोध्या में डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने दोनों महत्वपूर्ण इवेंट को ध्यान में रखते हुए फोर्स की ब्रीफिग की। सीएम के आवागमन मार्ग पर जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। मार्ग की बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉयड की मदद से छानबीन कराने का निर्देश दिया गया। सीएम की फ्लीट गुजरने के दौरान आम यातायात कुछ पलों के लिए बाधित रहे। फ्लीट गुजरते ही मार्ग से आवागमन सुचारू हो जाएगा। यही नहीं मणिपर्वत पर सुरक्षा व निगरानी के लिए बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे व अन्य आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। मेला क्षेत्र को सात जोन में बांट कर निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह ने बताया कि मेला व सीएम सुरक्षा को लेकर ब्रीफिग में आवश्यक दिशा-निर्देश उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए हैं। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए अंबेडकरनगर की ओर से यातायात डायवर्जन रहेगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी