14कोसी परिक्रमा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

फैजाबाद : शुक्रवार को सुबह से शुरू हो रही 14 कोसी परिक्रमा समेत कार्तिक पूर्णिमा मेला इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:25 AM (IST)
14कोसी परिक्रमा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
14कोसी परिक्रमा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

फैजाबाद : शुक्रवार को सुबह से शुरू हो रही 14 कोसी परिक्रमा समेत कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन और एटीएस कमांडो की निगरानी में इसे संपन्न कराया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा मेला के मुख्य आयोजनों को संपन्न कराने के लिए गैर जिलों से पुलिसबल की आमद शुरू है। रेलवे क्रा¨सग पर विशेष निगरानी के लिए पुलिस बल को खासतौर से निर्देशित किया गया है।

डीआइजी की समीक्षा बैठक में संवेदनशील स्थलों को सूचीबद्ध करके उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पहले से निर्देश दिया जा चुका है। कार्तिक पूर्णिमा मेला में 14कोसी व पंचकोसी परिक्रमा के साथ स्नान पर्व मुख्य आयोजन होते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पांच एएसपी, 13 डीएसपी, 30 उपनिरीक्षक व 15 निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में आरक्षी व पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। गत वर्ष मोदहा रेलवे क्रा¨सग बंद होने की वजह से परिक्रमा के दौरान अव्यवस्था फैल गई थी। इस बार इससे बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी