अंकपत्र को लेकर केंद्रों पर जूझते रहे अभ्यर्थी

फैजाबाद : कुल 42 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को आयोजित की गई। ज्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:14 AM (IST)
अंकपत्र को लेकर केंद्रों पर जूझते रहे अभ्यर्थी
अंकपत्र को लेकर केंद्रों पर जूझते रहे अभ्यर्थी

फैजाबाद : कुल 42 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को आयोजित की गई। ज्यादातर केंद्रों पर शैक्षिक अर्हता का अंकपत्र नहीं लाने वाले अभ्यर्थियों व केंद्रों के प्रभारियों के बीच झिकझिक हुई। अंकपत्र की बिना प्रमाणित फोटोकापी लाने वालों को बैरंग लौटना पड़ा। कई अभ्यर्थी तो आनन-फानन में चिकित्सालय व अन्य राजकीय संस्थानों का का चक्कर लगाते नजर आए, हालांकि रविवार के अवकाश की वजह से सरकारी दफ्तर तो बंद थे। इस वजह से कई अभ्यर्थियों को परीक्षा भी छोड़नी पड़ी।

यह समस्या दोनों पालियों की परीक्षा में आई। कुल 1525 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। प्रथम पाली में हुई प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 20 हजार 936 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 915 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में हुई जूनियर स्तर की परीक्षा में दस हजार 625 अभ्यर्थी शामिल हुए और 610 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम (वित्त एवं राजस्व) मदनचंद दुबे ने बताया कि कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थी अंकपत्र लेकर नहीं आए थे। कुल 95.81 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। डीएम अनिल कुमार ने साकेत महाविद्यालय व फा‌र्ब्स इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं डीआइओएस आरबीएस चौहान ने आर्यकन्या, फा‌र्ब्स, कनौसा इंटर कॉलेज समेत अन्य केंद्रों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी