टेली मेडिसिन के लिए जारी चिकित्सकों का नंबर

टेली मेडिसिन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:36 PM (IST)
टेली मेडिसिन के लिए जारी चिकित्सकों का नंबर
टेली मेडिसिन के लिए जारी चिकित्सकों का नंबर

अयोध्या: टेली मेडिसिन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आरपी वर्मा का नंबर 9415077115, पैथालॉजिस्ट डॉ. आशाराम का 9450211829, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका जैन का 8948815444 व डॉ. जोया वर्मा का 8953939958, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9415766511 पर वार्ता की जा सकती है। डॉ. एके वर्मा का 8318747413, ईएमओ डॉ. सविता बांदिल 9936677999, फीजिशियन डॉ. रामकिशोर का 9415188570, चेस्ट फीजिशियन डॉ. आरपी राय 9415628403 व डॉ. सत्येंद्र सिंह का 7355448295, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एके पांडेय का 9956797149 से बात मरीज कर सकते हैं। डॉ. आशीष श्रीवास्तव का 9890901774 एवं डॉ. जीसी पाठक का 9415038454, डॉ. गंगाराम का 9415116591, सर्जन डॉ. राकेश तिवारी का 9412380551, डॉ. आरसी गुप्ता का 9415164025, डॉ. एके सिंह का 9450213835 है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आरबी वर्मा का नंबर 9415076518, नेत्र सर्जन डॉ. राजेश सिंह का 9919437778, डॉ. विपिन वर्मा का 8318647110 व डॉ. विजय हरि आर्या का मोबाइल नंबर 9140095203 है। नाक, कान व गला के लिए डॉ. एसपी राय से 9415039788, पैथालॉजिस्ट डॉ. फुजैल अंसारी से 7275730909 व डॉ. मो. सादिक से 9918306029 पर संपर्क किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज में खासी, जुकाम, बुखार व डायबिटीज के लिए 9454561141 , सर्जरी के लिए 945477158, बाल रोग के लिए 9454580797, प्रसूति रोग के लिए 9454583739, हड्डी रोग के लिए 9454589352 पर संपर्क किया जा सकता है। टीवी एवं चेस्ट के लिए 9455412634, त्वचा संबंधी रोगों के लिए 9455411513, मानसिक रोग के लिए 9455407443, दांत संबंधी रोगों के लिए मरीज व उनके तीमारदारों की सुविधा के मद्देनजर चिकित्सकों का नंबर जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी