उपलब्ध कराई जाएं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : वेंकटेश

अपर मुख्य सचिव सिचाई व जिले के नोडल अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:21 PM (IST)
उपलब्ध कराई जाएं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : वेंकटेश
उपलब्ध कराई जाएं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : वेंकटेश

अयोध्या: अपर मुख्य सचिव सिचाई व जिले के नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश रविवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही आम लोगों को आवश्यक सुविधाएं भी मिलती रहे। विकास भवन स्थित कोविड कमांड कंट्रोल रूम में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम के लिए टेस्टिग, टेस्टिग व ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि घर पर उपचार ले रहे व विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रैपिड रिस्पांस टीम व निगरानी समिति के कार्यों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। नोडल अधिकारी ने जनपद में कोविड टीकाकरण की भी समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने समय से मेडिसिन किट उपलब्ध कराने तथा सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं एवं परामर्श प्रदान कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह आदि थे। मेडिकल कॉलेज व मुमताजनगर

बैठक के उपरांत नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा का निरीक्षण किया। कहा, आक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। वह मुमताजनगर ग्राम पंचायत पहुंचे। आम लोगों से सरकार एवं जिला प्रशासन से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे कार्य का सत्यापन किया। उन्होंने सर्वे पंजिका भी देखी।

chat bot
आपका साथी