कृषि विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगा रहे पीड़ित. पुलिस ने किया तहरीर मिलने से इनकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:42 PM (IST)
कृषि विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
कृषि विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

कुमारगंज(अयोध्या): आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार छह लोगों से 23 लाख रुपए वसूले गए। पीड़ितों ने तहरीर पुलिस को दे दी है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं है। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने से अनभिज्ञता जाहिर की है। महराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बैहारी निवासी रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीते वर्ष 2019 में लैब असिस्टेंट व क्लर्क सहित कुछ पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। रामप्रवेश का आरोप है कि कृषि विवि के कुछ कर्मचारियों ने नियुक्ति दिलाने के लिए सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर छह लाख रुपये मांगे। रामप्रवेश पांडेय के साथ ही भरतलाल पांडेय, सतीश उपाध्याय, सत्यप्रकाश, रामदत्त, शिवम उपाध्याय से संबंधित कर्मियों ने 23 लाख रुपये लिए। इन लोगों का साक्षात्कार भी विश्वविद्यालय परिसर में फर्जी तरीके से कराया गया। कुछ दिनों बाद अभ्यर्थियों ने संबंधित कर्मियों से संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कुछ दिनों बाद भर्ती निरस्त कर दी गई। अभ्यर्थियों ने अपने रुपये मांगे तो उन्हें धमका कर भगा दिया गया। ठगी के शिकार हुए लोगों ने गत 20 फरवरी को थाना कुमारगंज तथा 22 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। थाना प्रभारी कुमारगंज नीरज सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ.अखिलेश सिंह ने बताया कि विवि प्रशासन को इसकी जानकारी है।

कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगा रहे पीड़ित. पुलिस ने किया तहरीर मिलने से इनकार।

chat bot
आपका साथी