प्रशासनिक रोक से धरना देने का जोश ठंडा पड़ा

अनुमति न मिलने पर धरने के बजाय ज्ञापन सौंपेंगे सपाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:43 PM (IST)
प्रशासनिक रोक से धरना देने का जोश ठंडा पड़ा
प्रशासनिक रोक से धरना देने का जोश ठंडा पड़ा

अयोध्या: समाजवादी पार्टी को सोमवार का जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना देने की अनुमति नहीं मिली। अनुमति न मिलने पर समाजवादी पार्टी ने 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपने का निर्णय लिया है। ज्ञापन में महंगाई, बेरोजगारी, यूरिया की कालाबाजारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था समेत स्थानीय मुद्दे शामिल है। जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव के अनुसार धरने की अनुमति न मिलने पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष बीकापुर व रुदौली तहसील के ज्ञापन सौंपने में शामिल होंगे। उनके अनुसार मिल्कीपुर तहसील में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेशप्रसाद, सदर तहसील में पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन, सोहावल तहसील में पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, रुदौली तहसील में पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी व बीकापुर तहसील में पूर्व विधायक अभय सिंह पार्टी समर्थकों के साथ उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

--------------------------

सयुस विस व ब्लॉक कमेटी के अध्यक्षों का एलान

-फोटो-18

जासं, अयोध्या: समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने विधान सभा क्षेत्र कमेटी व ब्लॉक कमेटी अध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया। नाम का एलान करने से पहले पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी में बैठक में नामित अध्यक्षों का माल्यार्पण कर स्वागत कया गया। जिलाध्यक्ष के अनुसार अयोध्या विस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पंकज शर्मा, गोसाईंगंज से भानुप्रताप यादव, बीकापुर से आकाश वर्मा, मिल्कीपुर से आकाश यादव व रुदौली विस कमेटी के लिए पवन वर्मा को बागडोर सौंपी गई। सयुस अध्यक्ष के अनुसार ब्लॉक कमेटी पूराबाजार के लिए राजबली यादव, मयाबाजार से पुनीत मिश्र, तारुन से कामता वर्मा, बीकापुर से सुमित निषाद, मसौधा से गौतम यादव, सोहावल से जितेंद्र यादव, हरिग्टनगंज से गोपाल रावत, मिल्कीपुर से संतोष चौहान, रुदौली से जितेंद्र यादव, मवई से सर्वेश तिवारी व अमानीगंज ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष आशीष यादव बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी