शिवरात्रि के लिए सिद्धनाथन मंदिर में खास तैयारी

मिल्कीपुर (अयोध्या) विकासख खंड मिल्कीपुर के महुलारा गांव में स्थित प्राचीन शिवमंदिर सिद्धनाथन पर शिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। ग्रामीण मंदिर की रंगाई-पुताई और साजसज्जा में जुट गए हैं। सरूरपुर निवासी आनंद सिंह मिटू ने बताया कि सिद्धनाथ मंदिर में स्थित शिवलिग प्राचीनकाल का है। मंदिर के सामने सैकड़ों बीघा की सिद्धनाथन झील है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 10:54 PM (IST)
शिवरात्रि के लिए सिद्धनाथन मंदिर में खास तैयारी
शिवरात्रि के लिए सिद्धनाथन मंदिर में खास तैयारी

मिल्कीपुर (अयोध्या): विकासख खंड मिल्कीपुर के महुलारा गांव में स्थित प्राचीन शिवमंदिर सिद्धनाथन पर शिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। ग्रामीण मंदिर की रंगाई-पुताई और साजसज्जा में जुट गए हैं। सरूरपुर निवासी आनंद सिंह मिटू ने बताया कि सिद्धनाथ मंदिर में स्थित शिवलिग प्राचीनकाल का है। मंदिर के सामने सैकड़ों बीघा की सिद्धनाथन झील है। श्रद्धालु झील के पानी में स्नानकर मंदिर में जलाभिषेक करते थे, लेकिन मौजूदा समय में झील में पानी न होने से हैंडपंप पर स्नान कर जलाभिषेक करते हैं। क्षेत्र में दूसरा शिवमंदिर वामदेव आश्रम बवां में है। बवां में स्थापित शिवलिग काले पत्थर का है।

chat bot
आपका साथी