सावन में रामनगरी से लेकर जिले की सीमा तक रहेगा कड़ा पहरा

बाहर से आने वाले किसी भी जनसमूह को अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा.पुलिस ने बढ़ाई निगरानी जगह-जगह लगाए गए बैरियर.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:01 AM (IST)
सावन में रामनगरी से लेकर जिले की सीमा तक रहेगा कड़ा पहरा
सावन में रामनगरी से लेकर जिले की सीमा तक रहेगा कड़ा पहरा

अयोध्या : कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सावन माह में रामनगरी और कड़े पहरे में रहेगी। बाहर से आने वाले किसी भी जनसमूह को अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए रामनगरी से लेकर जिले की सीमा तक निगरानी के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जिले में धारा-144 लागू है। इसका भी कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश एसएसपी आशीष तिवारी ने दिया। रविवार से ही रामनगरी में सुरक्षा व निगरानी के लिए के अतिरिक्त इंतजाम देखे गए। आतंकी हमले की बरसी को लेकर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। पांच जुलाई वर्ष 2005 को अयोध्या स्थित अधिगृहीत परिसर पर आतंकी हमला हुआ था।

कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा न निकालने की अपील की है। भीड़ एकत्र होने से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा इसे लेकर प्रशासन भी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहा है। शांति कमेटी की बैठकों के माध्यम से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस दिशा में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। जिले में जिस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए एहतियात बरतना आवश्यक भी माना जा रहा है। अयोध्या में निगरानी के लिए जिले की सीमा पर भी बैरियर लगाया गया है। रामनगरी में बैरियर की तीन लेयर लगाई गई है। सिर्फ स्थानीय लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि निगरानी के लिए उपाय सावन भर रहेंगे। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक है कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचा जाए। कहीं भी भीड़ एकत्र न होने देने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी