सरयू नदी का घटना शुरू, राहत वितरण जारी

सरयू नदी खतरे के निशान से 15 सेमी अभी ऊपर है.तीन दिन पहले यह 71 सेमी ऊपर थी. तेजी से घटने से कटान का खतरा बढ़ा है. जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज है.करीब 12 ग्राम बाढ़ प्रभावित हैं.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 11:05 PM (IST)
सरयू नदी का घटना शुरू, राहत वितरण जारी
सरयू नदी का घटना शुरू, राहत वितरण जारी

अयोध्या: सरयू नदी खतरे के निशान से 15 सेमी अभी ऊपर है। तीन दिन पहले यह 71 सेमी ऊपर थी। तेजी से घटने से कटान का खतरा बढ़ा है। जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज है। करीब 12 ग्राम बाढ़ प्रभावित हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ल के अनुसार लंच पैकेट, भूसा, मिट्टी का तेल व त्रिपाल का वितरण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया जा रहा है। माझा कला के 170 परिवार को बाढ़ शरणालय सहारा बाग में विस्थापित किया गया है। रुदौली तहसील में नौ, सोहावल में तीन व सदर तहसील में 12 छोटी नाव बाढ़ प्रभावितों को निकालने के लिए लगी हैं। जिले में 14 मोटरबोट व 176 नाव की और व्यवस्था है। तहसील सदर में छह, सोहावल में एक व रुदौली में तीन राहत शिविर हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में सदर तहसील में माझा मूड़ाडीहा, माझा मड़ना, माझा रामपुरपुवारी, माझा काजीपुर बिस्वा, सोहावल में माझाकला व रुदौली तहसील के संडरी पूरे मंहगू, कैथी माझा, सरायनासिर, पूरे मंहगू मजरे पसैया, अब्बूपुर व सलेमपुर मुजेहना शामिल हैं। एडीएम के अनुसार दोनों तटबंध रौनाही व अयोध्या-बिल्वहरि घाट सुरक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी