प्रदर्शन की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघ सके सपाई

जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए तय लक्ष्मण रेखा को पुलिस ने नहीं लांघने दिया। पुलिस ने मोबाइल बैरियर से घेराबंदी कर रखी थी। मिल्कीपुर तहसील में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद सदर में पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन सोहावल में पूर्व मंत्री आनंदसेन रुदौली में पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी व बीकापुर तहसील में पूर्व विधायक अभय सिंह ने प्रदर्शन की अगुवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 11:41 PM (IST)
प्रदर्शन की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघ सके सपाई
प्रदर्शन की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघ सके सपाई

अयोध्या: जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए तय लक्ष्मण रेखा को पुलिस ने नहीं लांघने दिया। पुलिस ने मोबाइल बैरियर से घेराबंदी कर रखी थी। मिल्कीपुर तहसील में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद, सदर में पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन, सोहावल में पूर्व मंत्री आनंदसेन, रुदौली में पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी व बीकापुर तहसील में पूर्व विधायक अभय सिंह ने प्रदर्शन की अगुवाई की। धरने के उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित 16 सूत्री मांग पत्र संबंधित तहसील के एसडीएम को सौंपा गया। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यह धरना 16 बिदुओं को लेकर रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिसा व जनादेश का अपमान कर सत्ता के बल पर चुनाव जीतने की जांच करा पुनर्मतदान की मांग ज्ञापन में शामिल है। एमएसपी की गारंटी की मांग कर आंदोलित किसानों की आवाज में आवाज सपा ने मिलाया है। मिल्कीपुर में राष्ट्रीय महासचिव अवधेशप्रसाद की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहाकि योगी सरकार से जनता बहुत नाराज है। सत्ता से बेदखल करने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। प्रसाद के अलावा ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव बख्तियार खान, महेंद्र यादव, पृथ्वीराज यादव, रामबहादुर यादव, डॉ. वेदप्रकाश यादव, अमित प्रसाद, महंत गौरव पाठक, छोटेलाल यादव,अवधेश यादव,शशांक शुक्ल,माखन लाल यादव,पंकज शुक्ल, मंजू रावत, सुभाष रावत,अमोद कुमार तिवारी मौजूद रहे। सदर तहसील में धरने की अगुवाई पवन पांडेय ने की। पवन ने सत्ता के बल पर योगी सरकार पर पंचायती चुनाव का जनादेश हड़पने का आरोप लगाया। धरने को अमृत राजपाल, मनोज जायसवाल, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, बाबूराम गोंड, दानबहादुर सिंह, मो. हलीम पप्पू, शंभू सिंह दीपू, इंद्रपाल यादव, शिवबरन यादव, राहुल यादव, वसी हैदर गुड़डू, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहीं। संसू, सोहावल के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सरकार की शह पर हुई जोर जबर्दस्ती तथा पत्रकारों पर हो रहा हमला यह दर्शा रहा है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। यह आरोप पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने लगाए। धरना में पार्टी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप व जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह भी मौजूद रहे। अनूप सिंह ने कहा कि डीजल, पेट्रोल व खाद्य तेलों के कीमत में बढ़ोतरी से मध्यम वर्गीय जनता के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया। एजाज अहमद व जयसिंह यादव ने भी संबोधित किया। अमृतलाल वर्मा, दीपक सिंह व रामदीन यादव आदि की मौजूदगी रही। संसू, बीकापुर के अनुसार समाजवादी पार्टी ने 16 सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी केडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में सपाइयों ने धरना देकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। पारसनाथ यादव, सियाराम निषाद, रोली यादव,ब्रजेश यादव, धर्मवीर वर्मा, विजय प्रताप सिंह पप्पू, स्वामीनाथ वर्मा, रमाकांत यादव, राज कुमारी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव आदि शामिल रहे। संसू, रुदौली के अनुसार सपा का धरना प्रदर्शन महज रस्म अदायगी तक सीमित रहा। शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर पार्टी नेता व कार्यकर्ता लौट गए। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां के नेतृत्व में एसडीएम बिपिन सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत चुनाव के दौरान जिस तरह से पुलिस प्रशासन के बल पर भाजपा सरकार अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रशासनिक हथकंडे का प्रयोग किया, उसे निदनीय बताया गया। नगर अध्यक्ष अतीक खां, रईस खां व छोटेलाल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने में मौजूद रहे। संतों की भी रही नुमाइंदगी-

सपा के प्रदर्शन में करतलिया भजनाश्रम के महंत रामदास त्यागी के नेतृत्व में संतों की भी नुमाइंदगी रही। महंत रामदास ने कहा, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव ही एकमात्र विकल्प हैं। रामदास ने रामनगरी के विकास के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव के प्रयासों का भी स्मरण कराया तथा भाजपा महज नारा देती है, सबको साथ लेने, सबका विश्वास जीतने और सबका विकास अखिलेश एवं मुलायम सिंह के नेतृत्व में होता रहा है। रामदास के साथ प्रदर्शन में आधा दर्जन से अधिक संत-महंत शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी