पुराने सरयू पुल की मरम्मत शुरू, कल से बंद रहेगा यातायात

रामनगरी का वैभव निखारने की योजनाएं आकार लेने लगी हैं। अयोध्या तक पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो इसके लिए सड़क व रेल मार्गों को बेहतर बनाया जाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:51 PM (IST)
पुराने सरयू पुल की मरम्मत शुरू, कल से बंद रहेगा यातायात
पुराने सरयू पुल की मरम्मत शुरू, कल से बंद रहेगा यातायात

अयोध्या: रामनगरी का वैभव निखारने की योजनाएं आकार लेने लगी हैं। अयोध्या तक पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो, इसके लिए सड़क व रेल मार्गों को बेहतर बनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में रामनगरी स्थित करीब पांच दशक पुराने सरयू पुल के भी कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्षों से इस पुल ने अयोध्या को गोंडा, बस्ती सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों से जोड़ रखा है। पुल की मरम्मत के लिए अब बीम की ढलाई का कार्य होना है। ऐसे में वाहनों का पुल से गुजरना बीम को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आगामी 28 फरवरी से एक हफ्ते के लिए पुल से वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। फोरलेन बनने से पहले पूर्वांचल को अयोध्या से जोड़ने का यही सेतु प्रमुख माध्यम था। देखरेख के अभाव में वर्षों से इस पुल की काया जर्जर हो रही थी। अक्सर वाहनों की टक्कर व मरम्मत के अभाव में पुल की रेलिग कई स्थानों से टूटी है व बीम को भी काफी क्षति पहुंची है। रामनगरी के इस महत्वपूर्ण सेतु की हालत सुधारने के लिए प्रशासन ने कदम उठाया है। लोकनिर्माण विभाग के निर्माण खंड दो को पुल के कायाकल्प की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलिग की मरम्मत व उस पर पैदल चलने के लिए बने फुटपाथ की मरम्मत तेजी से कराई जा रही है। निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता बीएम त्रिपाठी की निगरानी में पुल की मरम्मत का कार्य हो रहा है। कार्यदायी संस्था का अनुमान दस दिन तक बीम से संबंधित कार्य चलने का है। ऐसे में यातायात प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। सीओ अयोध्या आरके राय ने बताया कि मरम्मत के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का पुल से आवागमन बंद रहेगा। वाहन चालकों से अपील है कि वे इस अवधि में पुल से होकर न गुजरें।

chat bot
आपका साथी