सिदूरी चोले में आकर्षण के सबब बने बजरंगबली

अयोध्या नाका हनुमानगढ़ी के हनुमानजी सिदूरी चोले में आकर्षण के सबब बने। ज्येष्ठ मास के मंगलवार की पूर्व बेला से बजरंगबली के दरबार में आस्था की छटा बिखरी। मंगलवार को प्रात पीठाधिपति महंत रामदास के संयोजन में हनुमानजी का भांति-भांति के द्रव्यों से अभिषेक के बाद नई पोशाक एवं स्वर्ण रजत आभूषण धारण कराया जाएगा। गर्भगृह में सजी फूलों की झांकी भक्ति की छटा में चार-चांद लगाए। प्रात नौ बजे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पीठ के सामने ही शर्बत वितरण स्टाल का उद्घाटन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:40 PM (IST)
सिदूरी चोले में आकर्षण के सबब बने बजरंगबली
सिदूरी चोले में आकर्षण के सबब बने बजरंगबली

अयोध्या : नाका हनुमानगढ़ी के हनुमानजी सिदूरी चोले में आकर्षण के सबब बने। ज्येष्ठ मास के मंगलवार की पूर्व बेला से बजरंगबली के दरबार में आस्था की छटा बिखरी। मंगलवार को प्रात: पीठाधिपति महंत रामदास के संयोजन में हनुमानजी का भांति-भांति के द्रव्यों से अभिषेक के बाद नई पोशाक एवं स्वर्ण रजत आभूषण धारण कराया जाएगा। गर्भगृह में सजी फूलों की झांकी भक्ति की छटा में चार-चांद लगाए। प्रात: नौ बजे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पीठ के सामने ही शर्बत वितरण स्टाल का उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी