सूचीबद्ध होंगे रामनगरी के घाट, कुंड एवं मठ

14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर भी शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने यात्री विश्राम गृह में शौचालय व पेयजल के कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के बगल पूरे क्षेत्र में लाइट को पुर्नस्थापित करने के निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:02 AM (IST)
सूचीबद्ध होंगे रामनगरी के घाट, कुंड एवं मठ
सूचीबद्ध होंगे रामनगरी के घाट, कुंड एवं मठ

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संस्कृति व पर्यटन विभाग को अयोध्या के सभी कुंडों, मठों, घाटों, समाधि व अन्य सभी पौराणिक महत्व के समस्त तीर्थ स्थलों की सूची संकलित करने एवं ऐसे मठ मंदिर जो बचाने लायक हैं कि पहचान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शहर की पहचान को संरक्षित करने एवं शहर की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकास का प्लान तैयार करने को कहा। बस स्टैंड के प्रवेश, निकाय एवं विस्तारीकरण, रामकथा पार्क के मंच के विस्तारीकरण, यात्री विश्राम गृह, तुलसी उद्यान, क्वीन हो मेमोरियल पार्क निर्माण, कनक भवन, सड़क निर्माण, मल्टी स्टोरी पार्किंग आदि कार्यो की जिलाधिकारी ने समीक्षा की। बैठक में 14 कोसी व पचंकोसी परिक्रमा मार्ग का सुंदरीकरण पूरा होने के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर भी शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने यात्री विश्राम गृह में शौचालय व पेयजल के कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के बगल पूरे क्षेत्र में लाइट को पुर्नस्थापित करने के निर्देश दिया। बैठक में सीडीओअभिषेक आनंद, एडीएम प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों/प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी