पांच जोन में बंटा रामनवमी मेला क्षेत्र

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 21 अप्रैल को चैत रामनवमी मेला के मुख्य पर्व के समापन पर बाहरी श्रद्धालुओं से न आने का अपेक्षा की है। इसे रोकने के लिए सरहदी इलाकों में निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। पांच जोन में बंटे मेला क्षेत्र में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:27 PM (IST)
पांच जोन में बंटा रामनवमी मेला क्षेत्र
पांच जोन में बंटा रामनवमी मेला क्षेत्र

अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 21 अप्रैल को चैत रामनवमी मेला के मुख्य पर्व के समापन पर बाहरी श्रद्धालुओं से न आने का अपेक्षा की है। इसे रोकने के लिए सरहदी इलाकों में निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। पांच जोन में बंटे मेला क्षेत्र में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। शांति व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 05278-232046 व 9120989195 है। कलेक्ट्रेट में भी स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 05278-225829 है। मेला समापन से जुड़ी अंतिम बैठक मंगलवार को सायं पांच बजे रामकथा संग्रहालय में होगी। संत- महात्माओं से अपील की है कि वे अपने-अपने मंदिर में कोविड संक्रमण से बचाव के चलते सूक्ष्म स्तर पर रामनवमी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। प्रथम (घाट) जोन में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सीआरओ पीडी गुप्त व जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी न्यायिक रुदौली डीपी सिंह हैं। सहयोग के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक अधिकारी आरक्षित है। द्वितीय जोन (नागेश्वरनाथ) में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह व जोनल मजिस्ट्रेट एसओसी राजेश पांडेय व अपर जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर विजय कुमार सिंह के साथ चार सेक्टर मजिस्ट्रेट व दो आरक्षित मजिस्ट्रेट लगे हैं। तृतीय जोन हनुमानगढ़ी में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम वित्त एवं राजस्व, जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह के साथ चार सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। चतुर्थ जोन कनक भवन में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम लवकुमार सिंह जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार न्यायिक रुदौली मनोज कुमार सिंह व साथ में छह सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। जोन प्रथम यातायात भीड़ नियंत्रण में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एक्सईन नलकूप खंड एनके गौतम व रेजीडेंट मजिस्ट्रेट विजय मिश्र के साथ छह सेक्टर मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षण करेंगे। गुप्तारघाट जोन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह के साथ राजकीय उद्यान अधीक्षक भूषण प्रसाद सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। मे आई हेल्प यू बूथ व्यवस्था जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार व एई नलकूप वशिष्ठ पांडेय संभालेंगे।

chat bot
आपका साथी