टाक्टे का नाममात्र असर पर पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश

तूफान टाक्टे का जिले में नाममात्र ही असर होगा लेकिन 18

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:54 PM (IST)
टाक्टे का नाममात्र असर पर पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश
टाक्टे का नाममात्र असर पर पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश

अयोध्या: तूफान टाक्टे का जिले में नाममात्र ही असर होगा, लेकिन 18 व 19 मई को बारिश की संभावना जताई गई है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इसका असर सोमवार को ही दिखाई देने लगा। पूरे दिन बादलों ने आसमान को ढके रखा। इससे वातावरण में उमस भी बढ़ गई। विशेषज्ञों का मानना है कि 18 व 19 मई को गर्मी के साथ-साथ उमस से भी निजात मिल जाएगी। तूफान टाक्टे को लेकर जिले के लोगों की भी धड़कनें बढ़ी हुईं हैं। बारिश की संभावना है।

वर्ष 2013 में आए हुदहुद तूफान का यहां व्यापक असर दिखाई दिया था। आंधी के साथ ही तेज बारिश ने कई स्थानों पर पेड़ उखाड़ दिए थे। कच्चे घरों को भी काफी नुकसान हुआ था। इसीलिए लोग टाक्टे तूफान को लेकर भी डरे हुए हैं, लेकिन मौसम विज्ञानियों ने यह साफ कर दिया है कि यहां टाक्टे का सिर्फ नाममात्र ही असर दिख सकता है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इस वजह से यहां तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. सीताराम मिश्र ने बताया कि टाक्टे तूफान की वजह से मिल रही नमी से पश्चिमी विक्षोभ और मजबूत हुआ है। इसीलिए सोमवार को ही बादलों ने डेरा डाल दिया। उन्होंने बताया कि 18 व 19 मई को बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों ही सामान्य से एक-एक डिग्री कम है। अधिकतम आ‌र्द्रता 74 व न्यूनतम 38 फीसद रही।

chat bot
आपका साथी