कोहरे के बहाने रोकी गई लोकल ट्रेन अब तक न चली

बड़ागांव (अयोध्या) कोहरे के कारण छह महीने पहले बंद की गई लोकल ट्रेन के अब तक शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:13 AM (IST)
कोहरे के बहाने रोकी गई लोकल ट्रेन अब तक न चली
कोहरे के बहाने रोकी गई लोकल ट्रेन अब तक न चली

बड़ागांव (अयोध्या): कोहरे के कारण छह महीने पहले बंद की गई लोकल ट्रेन के अब तक शुरू न किए जाने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ से फैजाबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन के जरिए सुबह रोजी-रोटी कमाने के लिए फैजाबाद शहर आने-जाने वाले नौकरी पेशा, वकील, छात्र, राजगीर मिस्त्री, मजदूर आदि को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।

हाजीपुर बरसेंडी के पूर्व ग्राम प्रधान कालीप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि नवंबर माह में यह ट्रेन यह कहकर बंद की गई थी कि कोहरा पड़ रहा है, जबकि इस सीजन में कोहरा पड़ा ही नहीं। समाजसेवी संजीव सिंह ने बताया कि जनवरी माह में इस ट्रेन को चलाने के बारे में जब पूंछताछ की गई तो बताया गया कि इस ट्रेन की बोगी कुंभ मेले में लगाई है। मेले के बाद ट्रेन चलाई जाएगी। कुंभ मेला खत्म हुए भी तीन महीने बीतने को हैं पर अबतक इस ट्रेन को न चलाए जाने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। रेल यातायात निरीक्षक दिवाकर उपाध्याय ने बताया कि अब तक इस ट्रेन को चल जाना था, परंतु गाड़ी चलाए जाने का निर्णय डीआरएम स्तर से लिया जाना है। इसलिए इस विषय पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

chat bot
आपका साथी