रेलवे फाटक बंद होने से दिनभर लगा रहा जाम

महबूबगंज/ गोसाईंगंज (अयोध्या) गोसाईंगंज नगर में पूर्वी रेलवे फाटक बंद होने से शुक्रवार को दिन भर जाम लगा रहा। अमसिन क्षेत्र से आने वाले चारपहिया वाहन रामगंज पश्चिमी रेलवे फाटक से होकर गुजरे जबकि महबूबगंज दिलासीगंज क्षेत्र के चारपहिया वाहनों का यही रूट होने से मार्ग पर लोड काफी बढ़ गया जिससे जाम की समस्या से लोग परेशान होते रहे। गन्ना लदी ट्रालियां ट्रकें व स्कूली वाहन जाम में कोढ़ में खाज साबित हो रहे थे।वीरेंद्र पांडेय नगर पंचायत गोसाईंगंज के पूर्व सभासद देवीप्रसाद गुप्त शिक्षक प्रद्युम्न मिश्र सुधीररंजन सिंह इंद्रप्रताप दुबे आदि ने जाम की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:05 AM (IST)
रेलवे फाटक बंद होने से दिनभर लगा रहा जाम
रेलवे फाटक बंद होने से दिनभर लगा रहा जाम

महबूबगंज/ गोसाईंगंज (अयोध्या): गोसाईंगंज नगर में पूर्वी रेलवे फाटक बंद होने से शुक्रवार को दिन भर जाम लगा रहा। अमसिन क्षेत्र से आने वाले चारपहिया वाहन रामगंज पश्चिमी रेलवे फाटक से होकर गुजरे, जबकि महबूबगंज, दिलासीगंज क्षेत्र के चारपहिया वाहनों का यही रूट होने से मार्ग पर लोड काफी बढ़ गया, जिससे जाम की समस्या से लोग परेशान होते रहे। गन्ना लदी ट्रालियां, ट्रकें व स्कूली वाहन जाम में कोढ़ में खाज साबित हो रहे थे।वीरेंद्र पांडेय, नगर पंचायत गोसाईंगंज के पूर्व सभासद देवीप्रसाद गुप्त, शिक्षक प्रद्युम्न मिश्र, सुधीररंजन सिंह, इंद्रप्रताप दुबे आदि ने जाम की समस्या से निपटने के लिए राममहर से तेजापुर तक बने तटबंध को बाईपास का रूप देकर भारी वाहनों को उधर से गुजारने तथा ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है।

chat bot
आपका साथी