गोसाईंगंज में 31 तक रेलवे लेगा ब्लॉक

मयाबाजार(अयोध्या)।गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिग संख्या 93 सी को रविवार सुबह 1000 बजे से 31 दिसंबर की शाम 6 बजे तक रेल महकमा पूरी तरह बंद रखेगा।इस अवधि मे इंजीनियरिग विभाग किमी0 सं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:05 AM (IST)
गोसाईंगंज में 31 तक रेलवे लेगा ब्लॉक
गोसाईंगंज में 31 तक रेलवे लेगा ब्लॉक

मयाबाजार (अयोध्या): गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिग संख्या 93 सी से रविवार की सुबह से 31 दिसंबर की शाम छह बजे तक सामान्य यातायात बाधित रहेगा। इस दौरान कॉसन पर ट्रेनों का संचालन होगा, जबकि क्रासिग से दोपहिया, चारपहिया व अन्य वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ब्लॉक लेकर इंजीनियरिग विभाग बैरियर की ओवरहालिग सहित अन्य कार्य करेगा।

गोसाईंगंज से अमसिन मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को रोकने के साथ ही रूट डायवर्ट करने के लिए विभाग ने एसएसपी, स्टेशन अधीक्षक गोसाईंगंज, कोतवाली गोसाईंगंज, सीनियर सेक्शन इंजीनियर(संकेत) फैजाबाद के साथ-साथ आरपीएफ अकबरपुर को मेमो भेजा है। पीडब्ल्यूआई गोसाईंगंज प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि गोसाईंगंज-कटेहरी रेलवे स्टेशन के मध्य पड़ने वाली क्रासिग पर 60 घंटे ब्लॉक दौरान जरूरी काम कराए जाएंगे। कार्य सुचारू रूप से हो और कोई बाधा न आए, इसके लिए विभागीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी