गेहूं के आधारीय बीज की कीमत तय

फैजाबाद : कृषि विभाग ने रबी फसल 2018-19 के लिए आधारीय बीज की कीमत तय कर दी है। राजकीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:02 AM (IST)
गेहूं के आधारीय बीज की कीमत तय
गेहूं के आधारीय बीज की कीमत तय

फैजाबाद : कृषि विभाग ने रबी फसल 2018-19 के लिए आधारीय बीज की कीमत तय कर दी है। राजकीय कृषि गोदामों से गेहूं, जौ, चना, मटर आदि की खरीद किसान कर सकेंगे। उप निदेशक (कृषि) सयैद बदरेआलम के अनुसार किसान राजकीय कृषि गोदाम से 3,540 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं के आधारीय बीज को खरीद सकेंगे। उनके अनुसार अगले माह अक्टूबर से राजकीय कृषि गोदामों पर आधारीय बीज बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जौ के बीज प्रति क्विंटल दर 3,160 रुपये, चना बीज की दर प्रति ¨क्वटल 8,550 रुपये, मटर बीज की बिक्री दर 6,600 रुपये प्रति ¨क्वटल, मसूर बीज की बिक्री 8,470 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से किसान खरीद सकेंगे। राई/सरसो की दर 8,010 रुपये प्रति क्विंटल, लाही/तोरिया 8,180 रुपये प्रति क्विंटल एवं अलसी बीज प्रति ¨क्वटल 7,660 रुपये की दर से बिक्री के लिए राजकीय कृषि गोदामों पर उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी