बढ़ाई जाए नाका उपकेंद्र की क्षमता

फैजाबाद : करीब सप्ताह भर से पटरी से उतरी बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों का आक्रोश भड़कने लगा है। गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:33 PM (IST)
बढ़ाई जाए नाका उपकेंद्र की क्षमता
बढ़ाई जाए नाका उपकेंद्र की क्षमता

फैजाबाद : करीब सप्ताह भर से पटरी से उतरी बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों का आक्रोश भड़कने लगा है। गुरुवार को श्रीश्री महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंप कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है।

लालबाग वार्ड के पार्षद अनुभव जायसवाल अन्नू के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नाका बिजली उपकेंद्र से मकबरा, नाका, रामनगर, रायबरेली रोड, उसरू, मसौधा, मानस नगर, कई कॉलोनी समेत कुछ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र काफी पुराना है और लोड भी निरंतर बढ़ रहा है। इसके साथ ही उपकेंद्र से नए क्षेत्र भी जोड़े गए हैं। ऐसे में रोजाना ही ओवरलो¨डग की वजह से बिजली आपूर्ति ठप रहती है। इसलिए क्षेत्र का दोबारा सर्वे कराकर उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाए। साथ ही नए फीडरों की स्थापना की जाए, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु हो सके।

chat bot
आपका साथी