हरिग्टनगंज उप केंद्र में 15 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित

मिल्कीपुर विस क्षेत्र के हरिग्टनगंज विद्युत आपूर्ति केंद्र में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:16 PM (IST)
हरिग्टनगंज उप केंद्र में 15 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित
हरिग्टनगंज उप केंद्र में 15 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित

अयोध्या : मिल्कीपुर विस क्षेत्र के हरिग्टनगंज विद्युत आपूर्ति केंद्र में लगभग 15 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। उपकेंद्र के इनकमिग वाले एक पैनल में गड़बड़ी होने के बाद लाइन ट्रिप कर गई। बाद में जब सप्लाई शुरू की गई तो जोरदार धमाका हुआ। उसके बाद पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। यह गड़बड़ी 13 मई को रात दो बजे की है। एई ऋषिकेश सिंह ने बताया कि आपूर्ति सायं पांच बजे बहाल हो गई। गुरुवार की रात लगभग रात दो बजे तेज धमाके के साथ सब स्टेशन में तेज चमक के साथ आग लग गई। आननफानन में बिजली कर्मियों ने अपने अधिकारियों सहित फायर ब्रिगेड को फोन किया। सुबह छह बजे तक सब स्टेशन से धुंआ निकल रहा था। एई ने आग लगने से इंकार किया है।

क्षेत्रीय लोग बिजली आपूर्ति की बद इंतजामी से तंग आ चुके हैं। खेती किसानी के लिए बिजली की आवश्यकता है। वहीं गर्मी की वजह से घरेलू कनेक्शन धारकों को भी बिजली चाहिए। 18 घंटे की जगह बमुश्किल आठ घंटे बिजली नसीब नहीं हो रही है। हरिग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन पर अभी पिछले दिनों ही लाखों रुपये की लागत से नई मशीन लगी थी। फिर भी पुरानी मशीन से ही बिजली सप्लाई जारी है। लापरवाही की वजह से सब स्टेशन में आग लग गई। लोगों ने बताया कि सब स्टेशन में कई छोटी मोटी गड़बड़ियां हैं जिनको ठीक न कराके अधिकारी व कर्मचारी जुगाड़ से एक-एक फीडर से बिजली सप्लाई करते हैं। मात्र आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। शासन का निर्देश ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 18 घंटे बिजली सप्लाई का है। आए दिन लाइनों में फाल्ट रहता है जिसे ठीक करने में दो-दो दिन लग जाते हैं। ग्राम पंचायत आदिलपुर निवासी रामेंद्र ने कहा कि हरिग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन की आपूर्ति व्यवस्था कुछ दिनों से बेहद खराब है। घुरेहटा निवासी सुरेंद्र कुमार कहते हैं कि आठ घंटे भी बिजली सप्लाई मिलना मुश्किल है। वहीं घुरेहटा निवासी विजय कुमार ने कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार बिजली सप्लाई के लिए बाधक है। ग्राम पलिया लोहानी निवासी विनोद दूबे बताते हैं कि वर्तमान समय में हरिग्टनगंज में सबसे खराब सप्लाई है। कहा, डीजल इतना मंहगा है कि सिचाई के लिए खरीद पाना मुश्किल है। बबलू तिवारी ने कहा कि इनवर्टर भी नहीं चार्ज हो पाता।

chat bot
आपका साथी