आठ गैंगस्टरों की 19 लाख की चल संपत्ति जब्त

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आठ आरोपियों की 19 लाख से अधिक की चल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की है। कोतवाली नगर पुलिस की ओर से इनायतनगर के ईंटगांव निवासी संजय सिंह की सात लाख की टाटा सफारी गाड़ी का जब्तीकरण मुख्य है.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 11:34 PM (IST)
आठ गैंगस्टरों की 19 लाख की चल संपत्ति जब्त
आठ गैंगस्टरों की 19 लाख की चल संपत्ति जब्त

अयोध्या: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आठ आरोपियों की 19 लाख से अधिक की चल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की है। कोतवाली नगर पुलिस की ओर से इनायतनगर के ईंटगांव निवासी संजय सिंह की सात लाख की टाटा सफारी गाड़ी का जब्तीकरण मुख्य है। थानावार पुलिस ने गैंग संचालित कर लूट, डकैती हत्या से अपराधों को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

महराजगंज थाना क्षेत्र के मुन्ना यादव, रामपाल मांझी, पवन निषाद, मवई थाना क्षेत्र के द्वारिका प्रसाद, पटरंगा थाना क्षेत्र के दोस्त मोहम्मद कुरैशी उर्फ राजू की बाइक के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। हैदरगंज पुलिस ने रामचरित्र यादव के खाता में जमा धनराशि दो हजार 358 रुपये और तारुन थाना पुलिस ने तो महेश निषाद की भैंस व मकान निर्माण कीमती नौ लाख 55 हजार रुपये जब्त किये हैं। एसएसपी ऑफिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस इससे पूर्व छह गैंगस्टर अपराधियों की 35 लाख की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी