ओवैसी दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं : परमहंसाचार्य

ओवैसी के आगमन वाले पोस्टर में अयोध्या जिला का नाम फैजाबाद अंकित किए जाने पर भड़के जगद्गुरु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 12:26 AM (IST)
ओवैसी दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं : परमहंसाचार्य
ओवैसी दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं : परमहंसाचार्य

अयोध्या : एआइएमआइएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के दौरे से पहले रविवार को अयोध्या स्थित तपस्वी जी की छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने नगर का दौरा किया। वह ओवैसी का पोस्टर देखने आए थे। मंगलवार को रुदौली में ओवैसी की जनसभा के मद्देनजर पोस्टर विवाद तूल पकड़ रहा है। पोस्टर पर जिला के नाम की जगह फैजाबाद लिखा है, जबकि तीन वर्ष पूर्व ही फैजाबाद से बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। इस गलती को रामभक्त सोची समझी साजिश बता रहे हैं। उनका मानना है कि यह श्रीराम की नगरी अयोध्या की ही नहीं, श्रीराम की भी अवमानना है। इसी प्रतिकार के क्रम में रुदौली पहुंचे परमहंसाचार्य ने ओवैसी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जो भी अयोध्या आएगा, उसको अयोध्या स्वीकार करना होगा। अयोध्या की सीमा में कोई कार्यक्रम करना है, तो अयोध्या लिखना पड़ेगा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो ओवैसी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि फैजाबाद पोस्टर पर लिखते हो, तो अयोध्या में कोई कार्यक्रम करके देख ले। परमहंसाचार्य ने आरोप लगाया कि ओवैसी बंटवारे की राजनीति के आधार पर दूसरा जिन्ना बनना चाह रहे हैं। अयोध्या में यदि प्रभु राम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन दी गई है। ऐसे में मुस्लिमों को समझना चाहिए कि ओवैसी जैसे लोग उन्हें हिदुओं से लड़ाने का काम कर रहे हैं।

----इनसेट--

हिदू राष्ट्र का राग अलापा

- परमहंसाचार्य ने हिदू राष्ट्र का भी राग अलापा। कहा, भारत अब हिदू राष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है। देश विरोधी नारा लगाने की फौज खड़ी करने वाले ओवैसी पर संतो की निगाह है। 2024 तक देश विरोधियों को अपना बोरिया-बिस्तर बांधना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों का हक पाकिस्तान में है, हिदुस्तान में नहीं। हिदुस्तान में ये लोग हिदुओं का हक खा रहे हैं। रुदौली के बाद वह शुजागंज पहुंचे। यहां पर हिदू राष्ट्र का नारा लगवाया। उनके अनुनायियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जगद्गुरु परमहंसाचार्य हिदू राष्ट्र निर्माण्ण की मांग पर दो अक्टूबर को सरयू में जल समाधि लेने का एलान कर रखा है।

chat bot
आपका साथी