पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तारुन (फैजाबाद): स्थानांतरण के बावजूद ग्राम पंचायत के खाते से धन आहरण करने वाले पंचायत सचिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:49 PM (IST)
पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तारुन (फैजाबाद): स्थानांतरण के बावजूद ग्राम पंचायत के खाते से धन आहरण करने वाले पंचायत सचिव के विरुद्ध एडीओ पंचायत ने जिलाधिकारी के निर्देश पर तारुन थाने में गबन का मुकदमा पंजीकृत करवाया है। आरोप है कि पंचायत सचिव ने बिना किसी खाना पूर्ति के 12 ग्राम पंचायतों के खाते से 99 लाख रुपये निकाल कर खर्च कर दिये। मामला विकास खंड तारुन का है। जिला पंचायतराज अधिकारी ने चार माह पूर्व तीन सचिवों का स्थानांतरण कर दिया था, जिसमें से दो ने अपनी नई नियुक्ति का चार्ज तो ले लिया पर गिरजेश तिवारी तत्कालीन बीडीओ श्रीकृष्ण की मेहरबानी से स्थानांतरण के बाद भी महीनों तक ब्लॉक पर जमे रहे। इतना ही नहीं इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने उनको 12 ग्राम पंचायतों का चार्ज भी सौंप दिया। इन ग्राम पंचायतों के खातों से पंचायत सचिव ने बिना आवश्यक खानापूर्ति किये करीब 99 लाख रुपये निकाल कर खर्च कर दिए, जिसका ब्यौरा बार-बार मांगने के बाद भी वह विभाग को उपलब्ध करने में हीलाहवाली करते रहे। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश जारी किया। जिसके निर्देश पर एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार वर्मा ने तारुन थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पंचायत सचिव पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधानों में हड़कंप मच गया है। मुकदमा दर्ज होते ही उनको आवंटित ग्राम सभा केरालालखां, कोरोराघवपुर, जय¨सहमऊ, बल्लीकृपालपुर, थरिया कला, बालापुर, कल्याणपुर छितौना, इमिलिया, हथिगो, मैहरकबीरपुर, संवरधीर एवम जजवारा के प्रधान भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी