मतपत्रों के आने के साथ बढ़ी पंचायत चुनाव की हलचल

डीएम ने मांगा सेक्टर जोन व संवेदनशील मतकेंद्रों की रिपोर्ट . एसडीएम सोहावल ने देखा मतगणना स्थल आरडी इंटर कॉलेज.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 11:49 PM (IST)
मतपत्रों के आने के साथ बढ़ी पंचायत चुनाव की हलचल
मतपत्रों के आने के साथ बढ़ी पंचायत चुनाव की हलचल

अयोध्या: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच लगभग 69 लाख मतपत्र करीब एक सप्ताह पहले आ चुके हैं। मतपत्रों को कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांगरूम में रखा गया है। सशस्त्र पुलिस कर्मी स्ट्रांगरूम की निगरानी में लगे हैं। दिल्ली से लाए गए मतपत्र ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए हैं। मतपत्र प्रभारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश पांडेय के अनुसार स्ट्रांग रूम की चाभी कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रख दी गई है। इन सबके बीच उप जिलाधिकारी एके शर्मा सोमवार को आरडी इंटर कॉलेज पहुंचे। विद्यालय परिसर को देखा। ब्लॉक सोहावल में पंचायत चुनाव की मतगणना इसी कॉलेज में कराई जाती है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी एसडीएम को ब्लॉकवार मतगणना स्थल देखने का निर्देश दिया है। एसडीएम अपने-अपने तहसील के ब्लॉकों के मतगणना स्थल की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का चयन, संवेदनशीलता के आधार पर मतदान केंद्र का निर्धारण, मतगणना स्थल, स्ट्रांगरूम का चयन, ब्लॉकवार सेक्टर जोन का निर्धारण, मतदान केंद्रों पर रैंप, बिजली की व्यवस्था, पानी, शौचालय आदि के बारे में रिपोर्ट एक सप्ताह में मांगी है। अभी 897 मतदान केंद्र व 2638 मतदान स्थल तय हैं। मतदाता 16 लाख 83 हजार हैं। निर्वाचक नामावलियों के शुरू पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन 22 जून को होना है। उसी के बाद मतदाताओं की सही तस्वीर सामने आएगी। वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में इनकी संख्या 15 लाख 48 हजार रही।

794 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है। नगर निगम में शामिल ग्राम पंचायतों के बाद 804 रह गई थी। सुचित्तागंज व कुमारगंज नगर पंचायत बनने से अब 794 ग्राम पंचायतें बची हैं। तीन न्याय पंचायतें भी कम हुई हैं। ग्राम प्रधान के साथ बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य की सीटें भी कम होंगी। सीटें कम होने की तस्वीर 16 जनवरी को आंशिक परिसीमन के अंतिम प्रकाशन के बाद साफ होगी।

chat bot
आपका साथी