60 घंटे लगे जिला पंचायत सदस्य के चुनाव नतीजे घोषित करने में

मैराथन चली मतगणना के बाद बहुप्रतीक्षित जिला पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:25 PM (IST)
60 घंटे लगे जिला पंचायत सदस्य के चुनाव नतीजे घोषित करने में
60 घंटे लगे जिला पंचायत सदस्य के चुनाव नतीजे घोषित करने में

अयोध्या: मैराथन चली मतगणना के बाद बहुप्रतीक्षित जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव नतीजे आ गए है। इसे घोषित करने में लगभग 60 घंटे लगे। निर्वाचन अधिकारी गोरेलाल शुक्ल उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र देते रहे। रुदौली व अमानीगंज के चुनाव परिणाम ने इस कदर उलझाया कि सुबह 10 बजे से आए कर्मचारी भी तौबा करने लगे। निर्वाचन अधिकारी भी दोपहर 12 बजे से निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम का एलान के साथ जीते उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र देने के लिए आ गए थे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए घोषित उम्मीदवार के नाम

1-मयाबाजार प्रथम (एससी) प्रेमा यादव

2-मयाबाजार द्वितीय (अनारक्षित) नगेंद्रकुमार

3-मयाबाजार द्वितीय (अनारक्षित) मनोज

4--मयाबाजार द्वितीय (अनारक्षित) राजमणि यादव

5-पूराबाजार प्रथम (आरक्षित पिछड़ा वर्ग) रामपति

6--पूराबाजार द्वितीय (महिला) रोली सिंह

7--पूराबाजार तृतीय (आरक्षित पिछड़ा वर्ग) देवताप्रसाद

8-मसौधा प्रथम (महिला) सीमा यादव

9-मसौधा द्वितीय (अनारक्षित) मान सिंह

10-मसौधा तृतीय (अनारक्षित) इंद्रभान सिंह

11-सोहावल प्रथम (महिला) विनीता

12-सोहावल द्वितीय (अनारक्षित) चंद्रभान सिंह

13-सोहावल तृतीय (एससी महिला)

14-सोहावल चतुर्थ (अनुसूचित जाति)

15-रुदौली प्रथम (अनारक्षित)

16-रुदौली द्वितीय (पिछड़ा)

17-रुदौली तृतीय(पिछड़ा)

18-रुदौली चतुर्थ (अनुसूचित जाति)

19-रुदौली पंचम (पिछड़ा)

20-मवई प्रथम (अनुसूचित महिला) रमला देवी

21-मवई द्वितीय (अनुसूचित महिला) नीलम

22-मवई तृतीय(पिछड़ा) राजावती

23-अमानीगंज प्रथम (महिला) प्रतिमा

24-अमानीगंज द्वितीय (अनुसूचित) अर्चना

25-अमानीगंज तृतीय (अनुसूचित महिला) गुड़िया

26-मिल्कीपुर प्रथम (अनारक्षित) अशोककुमार

27-मिल्कीपुर द्वितीय (अनुसूचित) बबलू

28- मिल्कीपुर तृतीय (महिला) कौशल्या यादव

29- मिल्कीपुर चतुर्थ (अनारक्षित) अंकित पांडेय

30-हरिग्टनगंज प्रथम (पिछड़ा महिला) आशा देवी

31-हरिग्टनगंज द्वितीय (अनुसूचित जाति) केशपति

32- हरिग्टनगंज तृतीय (महिला) इंदूसेन

33-बीकापुर प्रथम (अनारक्षित) सुनीलकुमार

34-बीकापुर द्वितीय (अनारक्षित) अतुलकुमार यादव

35-बीकापुर तृतीय (पिछड़ा महिला) शाहीन बानो

36-बीकापुर चतुर्थ (पिछड़ा महिला) सुशीला

37-तारुन प्रथम (अनारक्षित) सियाराम

38-तारुन द्वितीय (अनारक्षित) हरिश्चंद्र

39-तारुन तृतीय (अनारक्षित) उदति अग्रहरि

40-तारुन चतुर्थ (पिछड़ी महिला) अनीता देवी

कोरोना संक्रमण के खतरे से किया आगाह

जासं, अयोध्या : पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता राधेश्याम यादव ने दर्शननगर स्थित राजर्षि मेडिकल कालेज से कोरोना संक्रमति शवों को स्वजनों को सौंपने पर संक्रमण तेजी से फैलने के खतरे से आगाह किया है। खतरे से आगाह करते हुए जिलाधिकारी व मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को पत्र भी भेजा है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 नियमों के तहत कोरोना संक्रमण के मृत का शव स्वजनों को नहीं सौंपा जा सकता, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन इन शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करता है, जिसमें सीमित संख्या में स्वजन ही शव को ले जाकर पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करते हैं। पूर्व जिपं सदस्य कुढ़ाकेशवपुर गांव के निवासी है। मेडिकल कालेज इसी क्षेत्र में आता है।

chat bot
आपका साथी