तीमारदारों के खिले चेहरे, बोकारो से पहुंचा आक्सीजन टैंकर

शनिवार को बोकारो से पहुंचे नौ एमटी आक्सीजन के टैंकर का दो दिन से इंतजार कर रहे तीमारदारों के चेहरे खिल गए। टैंकर के पहुंचने से कोविड व नॉन कोविड मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। कोरोना के बढ़ते फैलाव से प्रशासनिक अमले को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने को लिए दो मोर्चे पर जूझना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:10 PM (IST)
तीमारदारों के खिले चेहरे, बोकारो से पहुंचा आक्सीजन टैंकर
तीमारदारों के खिले चेहरे, बोकारो से पहुंचा आक्सीजन टैंकर

आनंदमोहन, अयोध्या :

शनिवार को बोकारो से पहुंचे नौ एमटी आक्सीजन के टैंकर का दो दिन से इंतजार कर रहे तीमारदारों के चेहरे खिल गए। टैंकर के पहुंचने से कोविड व नॉन कोविड मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। कोरोना के बढ़ते फैलाव से प्रशासनिक अमले को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने को लिए दो मोर्चे पर जूझना पड़ रहा है। पहला कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए सरकारी व गैर सरकारी हॉस्पिटल में नियमित आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति का तो दूसरा होम आइसोलेट कोविड व नॉन कोविड मरीजों को सांस की तकलीफ होने पर छोटे आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की है। दो दिन पहले पांच मई को जिले में छह एमटी आक्सीजन की डिमांड रही। कोविड व नॉन कोविड मरीजों के चलते यह औसत मांग प्रतिदिन की बताई जा रही है। हरीपुर जलालाबाद में आक्सीजन प्लांट के प्रभारी व एसडीएम सोहावल स्वपनिल यादव ने बताया कि नौ एमटी आक्सीजन प्लांट पहुंच गई है। आक्सीजन सिलेंडर रिफिलिग करा आपूर्ति सरकारी, निजी व होमआइसोलेट मरीजों को सुनिश्चित कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार आठ से नौ एमटी आक्सीजन का टैंकर तीसरे व चौथे दिन आता है। नियमित आ जाए तो दिक्कत ही नहीं रहेगी। कोविड काल में जिला प्रशासन ने हरीपुर जलालाबाद के जिस आक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित किया है, उसकी क्षमता प्रतिदिन सात सौ से आठ सौ आक्सीजन सिलिडर रिफिल करने की है। प्लांट के आक्सीजन टैंक की क्षमता 20 एमटी है। आक्सीजन संकट के बीच पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसने आक्सीजन की किल्लत और बढ़ाई है। सात अप्रैल के सरकारी कोविड बुलेटिन में से पॉजिटिव दो तिहाई ग्रामीण हैं। बुलेटिन के 302 कोरोना पॉजिटिव में से एक तिहाई नगरीय हैं। नगर निगम के 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज दिखाए गए हैं। निगम में शामिल पूराबाजार व मयाबाजर ब्लॉक के गांव जो बुलेटिन में ब्लॉक के दिखाए जा रहे हैं, उसे भी जोड़ लिया जाए तो भी नगरीय कोविड मरीज सौ तक बमुश्किल पहुंच पाएंगे।

chat bot
आपका साथी