अविवि के सात सौ महाविद्यालयों में सिर्फ दो को नैक ग्रेड

सरकार के लाख प्रयास के बावजूद उच्च शिक्षा की तस्वीर बदलेगी या नहीं कहना कठिन है। आप को अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के बारे में बताते हैं। तकरीबन सात सौ महाविद्यालय अविवि से संबद्ध हैं। सिर्फ दो किसान पीजी कॉलेज बहराइच व केएनआई सुल्तानपुर का ही नए प्रावधान के अंतर्गत नैक मूल्यांकन हुआ और ए ग्रेड मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:14 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:14 AM (IST)
अविवि के सात सौ महाविद्यालयों में सिर्फ दो को नैक ग्रेड
अविवि के सात सौ महाविद्यालयों में सिर्फ दो को नैक ग्रेड

अयोध्या : सरकार के लाख प्रयास के बावजूद उच्च शिक्षा की तस्वीर बदलेगी या नहीं, कहना कठिन है। आप को अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के बारे में बताते हैं। तकरीबन सात सौ महाविद्यालय अविवि से संबद्ध हैं। सिर्फ दो किसान पीजी कॉलेज बहराइच व केएनआई सुल्तानपुर का ही नए प्रावधान के अंतर्गत नैक मूल्यांकन हुआ और ए ग्रेड मिला है। आरआरपीजी कॉलेज अमेठी को पहले नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला था। नए प्रावधान में नैक मूल्यांकन कराने की तैयारी है। अन्य महाविद्यालय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में चार से छह मार्च तक नैक मूल्यांकन होना है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन कराना है। नियम कानून पहले ही तय कर दिए गए हैं। इसके लिए अविवि प्रशासन ने यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण भी कराया। विवि कैंपस में आयोजित कार्यशाला में सभी महाविद्यालयों के प्रबंधन, तकनीकी स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया। नैक मूल्यांकन संबंधित सभी प्रकार की सहायता का भरोसा भी दिया गया। बावजूद इसके अभी तक अधिकांश महाविद्यालय इस दिशा में कोशिश नहीं कर रहे। यूजीसी प्रभारी प्रो.फारुख जमाल ने बताया कि संबद्ध महाविद्यालयों ने इस बावत कोई सूचना नहीं दी। बताया कि एलबीएस कॉलेज गोंडा कोशिश में जुटा है। आरआरपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आरआरपीजी का नैक में ए ग्रेड है। नए प्रावधान में नैक मूल्यांकन जल्द होगा। शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष व केएनआई सुल्तानपुर के डॉ.सुशील सिंह ने महाविद्यालय की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य मेजर डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि उनका कॉलेज नए नियमों के तहत नैक ग्रेड हासिल करने वाला विवि का पहला कॉलेज है।

chat bot
आपका साथी