सड़क हादसे में सैनिक की मौत, 10 यात्री घायल

बस और ट्रक की चपेट में आकर फौजी की मौत 10 यात्री घायल। फौजी सुलतानपुर का रहने वाला निवासी था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:51 PM (IST)
सड़क हादसे में सैनिक की मौत, 10 यात्री घायल
सड़क हादसे में सैनिक की मौत, 10 यात्री घायल

बीकापुर(अयोध्या): प्रयागराज हाईवे पर बस और ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सैनिक की मौत हो गई। इसी दौरान हुई बस-ट्रक की भिड़ंत में 10 यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। सुलतानपुर के धम्मौर निवासी हरिकेश यादव बाइक से स्टेशन रोड से हाईवे पर आ रहे थे, तभी प्रयागराज डिपो की बस आ गई। बाइक चालक असंतुलित होकर बस से टकराया, तभी ट्रक भी सामने आ गया। बस और ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस और ट्रक आपस में टकरा गई, जिससे बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को सीएचसी बीकापुर लाया गया, जहां पांच यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जेसीबी से हटाकर यातायात बहाल किया गया। कोतवाल इंद्रेश यादव बताया कि हरिकेश सेना में तैनात था, जो अवकाश लेकर घर आया था। घायलों में अमेठी के देवेश पांडेय, गोरखपुर के रवि निषाद, पूराकलंदर क्षेत्र के चांद, बेगमपुरा के दुर्गेश, रौनाही के करुणेश पाठक, बेगमगंज गढ़ैया के जगन्नाथ गुप्त और इनकी पुत्री पूर्णिमा गुप्ता, पंकज मिश्रा व दो अज्ञात शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी