सबसे समृद्ध शिक्षा व्यवस्था के आदर्शों पर चलने जा रहा देश: राज्यमंत्री

कुलपति बोले आत्मनिर्भर देश के लिए नई शिक्षा नीति का अनुसरण जरूरी.अवध विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर आयोजित हुई संगोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:41 PM (IST)
सबसे समृद्ध शिक्षा व्यवस्था के आदर्शों पर चलने जा रहा देश: राज्यमंत्री
सबसे समृद्ध शिक्षा व्यवस्था के आदर्शों पर चलने जा रहा देश: राज्यमंत्री

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में नई शिक्षा नीति पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि किसी भी देश की शिक्षा व्यवस्था के बारे में उस देश के विद्यार्थियों को ही देख कर पता लगाया जा सकता है। कहा, हमारा देश सबसे समृद्ध शिक्षा व्यवस्था के आदर्शों पर चलने जा रहा है। प्राचीन काल में शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा एक साथ प्रदान की जाती थी, उसी प्रकार नई शिक्षा नीति में कई शिक्षा पद्धतियों का समावेश है। इसी पर आधारित शिक्षा बच्चे ग्रहण करेंगे तो उनका समग्र विकास होगा। कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि देश के लिए नई शिक्षा नीति का अनुसरण जरूरी है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के विविध पहलुओं से सभी को परिचित कराया। बताया कि विवि में इसे लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. मनोज अग्रवाल, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. रमापति मिश्र ने विचार व्यक्त किए। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने आयोजकों को बधाई दी। पहले दिन बनारस हिदू विश्वविद्यालय के प्रो. पीवी राजीव एवं प्रो. आरएस मिश्र ने संबोधित किया। कुलगीत की डिजिटल प्रस्तुति हुई। संचालन इंजीनियर मनीषा यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ़ तरुण गंगवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

जलेबी खाने गिन्नी की दुकान पर पहुंची मंत्री

अयोध्या: राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी जाकर पूजन अर्चन किया। इसके बाद वे छोटी देवकाली मंदिर के समीप स्थित प्रख्यात गिन्नी की जलेबी की दुकान पर पहुंचीं। बड़े चाव से उन्होंने कुल्हड़ में दही व जलेबी का आनंद लिया और गिन्नी का उत्साहवर्धन किया। मंत्री के साथ अवध विवि कैंपस के क्रीड़ा प्रभारी डॉ.मुकेश वर्मा रहे।

chat bot
आपका साथी