इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की नए सिरे से बनेगी रूपरेखा

स्मार्ट सिटी में मिलने वाले 50 करोड़ रुपये से बदली जाएगी यातायात नियंत्रण व्यवस्था.इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर नगर निगम ने अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:06 AM (IST)
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की नए सिरे से बनेगी रूपरेखा
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की नए सिरे से बनेगी रूपरेखा

अयोध्या : इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर नगर निगम ने अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने आइटीएमएस से जुड़े दस्तावेजों को तलब कर इसकी नए सिरे से समीक्षा करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने इस योजना में उन 43 गांवों को भी शामिल करने का निर्देश दिया है, जो पिछले वर्ष ही नगर निगम की सीमा में शामिल हुए हैं। रामनगरी के चल रहे नवनिर्माण में यातायात व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छह अक्टूबर के अंक में दैनिक जागरण ने इस ओर नगर निगम का ध्यानाकर्षण कराया था। खबर का संज्ञान लेकर नगर निगम प्रशासन ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाया है। नगर निगम को स्मार्ट सिटी के तहत जल्द ही 50 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। इससे पहले आईटीएमएस योजना पर पुनर्मंथन पर रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। नगर आयुक्त ने कहाकि रामनगरी की यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस योजना को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारा जाएगा। पर्यटन विकास को लेकर रामनगरी को संवारा जा रहा है। राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद यहां श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा होगा। ऐसे में रामनगरी की यातायात व्यवस्था को भी सु²ढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी