डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला आरक्षी से अभद्रता

फैजाबाद : शहर में रिकाबगंज स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर विवादों में घिर गया है। पैथालॉ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 11:50 PM (IST)
डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला आरक्षी से अभद्रता
डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला आरक्षी से अभद्रता

फैजाबाद : शहर में रिकाबगंज स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर विवादों में घिर गया है। पैथालॉजी में एक महिला के साथ स्टॉफ ने अभद्रता की। इसे लेकर सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पैथालॉजी के दो कर्मचारियों नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल अमर ¨सह ने बताया कि नामजद आरोपियों में हरीश नायक रेडियोलॉजिस्ट व जितेंद्र मौर्य अटेंडेंट शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अज्ञात कर्मचारियों की भी शिनाख्त कराई जा रही है। महिला आरक्षी के साथ अभद्रता करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा।

कैंट थाना में तैनात महिला आरक्षी का भाई शनिवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में रिकाबगंज स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच कराने गया था। कोतवाल का कहना है कि पैथालॉजी के स्टॉफ ने उसके भाई की जांच न करते हुए किसी और की जांच शुरू कर दी। काफी देर बीतने के बाद युवक ने यह बात अपनी बहन महिला आरक्षी को बताई। रिकाबगंज पुलिस चौकी में कुछ विभागीय कार्य निपटा रही महिला आरक्षी भाई को परेशान देख पैथालॉजी पहुंची गई। महिला आरक्षी ने आपत्ति दर्ज कराई तो कर्मचारियों ने अभद्रता शुरू कर दी। उसे धक्का देकर पैथालॉजी से बाहर कर दिया। इससे आहत महिला आरक्षी की आंख से आंसू निकल आए। रोते हुए उसने फोन पर ही सारी बात उच्चाधिकारियों से बताई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अभद्रता करने के आरोपी हरीश व जितेंद्र को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के लिए कुछ अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी