राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पहुंचे रामनगरी

अगले दो दिन मंदिर निर्माण समिति एवं रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक प्रस्तावित.बैठक में मंदिर निर्माण शीघ्र शुरू किए जाने पर किया जायेगा विचार.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:42 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पहुंचे रामनगरी
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पहुंचे रामनगरी

अयोध्या : रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बुधवार को सायं अचानक अयोध्या आ पहुंचे। मीडिया से मुखातिब हुए बिना वे सर्किट हाउस के कक्ष में प्रवेश कर गये।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार एवं शनिवार को मंदिर निर्माण समिति तथा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होगी, जिसमें मंदिर निर्माण शीघ्र शुरू किये जाने की संभावनाओं पर विचार करने के साथ अति संवेदनशील रामजन्मभूमि परिसर की उच्च स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने पर विचार किया जायेगा। बैठक में रामजन्मभूमि परिसर के सुरक्षा सलाहकार एवं बीएसएफ के सेवानिवृत्त डीजी केके शर्मा, मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एल एंड टी के शीर्ष अधिकारियों सहित तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के प्रतिनिधि महंत कमलनयन दास, ट्रस्टी एवं अयोध्या राजपरिवार के मुखिया बिमलेंद्रमोहन मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्रदास, डॉ. अनिल मिश्र आदि के शामिल होने की संभावना है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन के बाद से ही मंदिर निर्माण शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही है। यद्यपि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट युद्धस्तर पर सक्रिय रहा है। मंदिर की नींव तैयार करने के लिए टेस्ट पाइलिग हो चुकी है, पर उसकी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। अंतिम रिपोर्ट आने के साथ मंदिर की नींव का काम शुरू होना तय माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी