नामचीन प्रबंधकों का जमावड़ा आज से

अयोध्या डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं मैनेजमेंट एल्युमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 व 26 मई पूर्व छात्र सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में एल्युमिनी मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि आइआइएम रांची के निदेशक प्रो. शैलेंद्र सिंह व अविवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित करेंगे। उद्घाटन के साथ संवादसत्र होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 11:12 PM (IST)
नामचीन प्रबंधकों का जमावड़ा आज से
नामचीन प्रबंधकों का जमावड़ा आज से

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं मैनेजमेंट एल्युमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 व 26 मई पूर्व छात्र सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में एल्युमिनी मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि आइआइएम रांची के निदेशक प्रो. शैलेंद्र सिंह व अविवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित करेंगे। उद्घाटन के साथ संवादसत्र होगा। अपराह्न दो बजे से तकनीकी सत्र का आयोजन है। शाम साढ़े पांच बजे से शाम-ए-अवध का आयोजन होगा। रविवार को इंडस्ट्रियल एकेडमिया इंटरफेस चैलेंज एंड अपॉरच्युनिटी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। रविवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित करेंगे। मुख्य अतिथि बलिया विवि के कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि पीसीडीएफ जनरल मैनेजर इंद्रभूषण सिंह होंगे। संगोष्ठी में देश के नामवर प्रबंधक, उद्योगपति व विभाग के पूर्व विद्यार्थियों का जमावड़ा होगा। यह जानकारी एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी