एप्रोच मार्ग बनने में लगे 12 वर्ष

फैजाबाद : सोहावल ब्लॉक के अगेथुआ के पास मड़हा नाला पर बने पुल का एप्रोच मार्ग बनने में 12 वष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:32 PM (IST)
एप्रोच मार्ग बनने में लगे 12 वर्ष
एप्रोच मार्ग बनने में लगे 12 वर्ष

फैजाबाद : सोहावल ब्लॉक के अगेथुआ के पास मड़हा नाला पर बने पुल का एप्रोच मार्ग बनने में 12 वर्ष लग गए। तत्कालीन ¨सचाई मंत्री मुन्ना ¨सह चौहान स्थानीय गांव के लोगों की सहूलियत के लिए पुल का निर्माण कराया था। निर्माण के बाद से एप्रोच मार्ग नहीं बन सका। एप्रोच मार्ग तभी बना जब उनकी पत्नी शोभा ¨सह बीकापुर से विधायक बनीं। उन्होंने पूर्वांचल निधि से 16 लाख रुपये की लागत से पुल के एप्रोच मार्ग का निर्माण कराया। विधायक ने लोकार्पण करते हुए कहाकि इससे सोहावल एवं मिल्कीपुर तहसील के लोगों का आवागमन आसान होगा। यहां डॉ. अमित ¨सह, सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, रामऔतार यादव, नंदकुमार ¨सह, डॉ. आशुतोष मिश्र व माताफेर ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी