सरकार से सहायता के लिए कलाकारों ने उठाई आवाज

कलाकारों के जीविकोपार्जन की विकराल समस्या को लेकर मांग उठने लगी है। जिले के कलाकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 02:26 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 06:04 AM (IST)
सरकार से सहायता के लिए कलाकारों ने उठाई आवाज
सरकार से सहायता के लिए कलाकारों ने उठाई आवाज

अयोध्या : कलाकारों के जीविकोपार्जन की विकराल समस्या को लेकर मांग उठने लगी है। जिले के कलाकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह को सौंपा। लोक गायिका संगीता आहूजा ने कहाकि कोरोना से पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व त्रस्त है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जन-जन तक सभी प्रकार की सहायता पहुंचाई जा रही है। सबकी हर संभव मदद की जा रही है, जो सराहनीय है, लेकिन कलाकारों की पीड़ा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। संगीत कला जगत से जुड़े लोग, जिसमें गायक, म्यूजिशियन, लेखक, झांकी, नुक्कड़ नाटक करने वाले व डांस अभिनय करने वाले आदि कालाकार एक वक्त की रोटी का इंतजाम बहुत ही मुश्किल से कर पा रहे हैं। कुछ कलाकार तो ऐसे भी हैं, जिनके पास अपना घर भी नहीं है किराए के मकानों में अपने परिवार की बहुत ही दयनीय स्थिति में गुजर-बसर कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद हैं, जिससे इनकी आय के सारे स्त्रोत भी बंद हैं। ऐसी स्थिति में कलाकारों की हरसंभव सहायता करने के साथ ही कार्यक्रमों को आरंभ करने की अनुमति भी दी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील मिश्र साजन, सुर्मिष्ठा मित्रा, कौशल्या, शिवांगी श्रीवास्तव, प्रकृति यादव, सुजीत कुमार, भास्कर विश्वकर्मा, वरुण कनौजिया, रिजवान, मुकेश खत्री, आराधना गौतम आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी