जल्द आरंभ होगा भव्य अयोध्या के लिए भूमि खरीद का दूसरा चरण

पहले चरण की भूमि खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची. अयोध्या की उपनगरी के तौर विकसित हो रही टाउनशिप.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:07 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:07 AM (IST)
जल्द आरंभ होगा भव्य अयोध्या के लिए भूमि खरीद का दूसरा चरण
जल्द आरंभ होगा भव्य अयोध्या के लिए भूमि खरीद का दूसरा चरण

रविप्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या

राममंदिर निर्माण की बेला में नगरी के विकास को लेकर बनी योजनाओं को भी गति मिल रही है। अयोध्या की उपनगरी के तौर पर विकसित की जा रही भव्य अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया तेज हो रही है। 1194 एकड़ में प्रस्तावित इस योजना के लिए दो चरण में भूमि खरीद की जाएगी। पहले चरण में प्रस्तावित 588 एकड़ के सापेक्ष 370 एकड़ भूमि क्रय कर चुकी आवास विकास परिषद अब दूसरे चरण की भूमि खरीद शुरू करने जा रही है। पहले चरण की भूमि खरीद प्रक्रिया दीपावली तक संपन्न करने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दीपावली से पहले यह गतिविधि आरंभ करने की तैयारी है। भव्य अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप को वैदिक सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। टाउनशिप की रूपरेखा ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी ली एसोसिएट्स ने तैयार की है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ल की ओर से टाउनशिप योजना का प्रस्तुतीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष किया जा चुका है, जिस पर परिषद को पीएम की सराहना मिली है। दूसरे चरण की भूमि खरीद निर्बाध हो सके इसके लिए आवास विकास परिषद अड़चनों को दूर करने में लगी है। डॉ. नीरज शुक्ल ने बताया कि टाउनशिप के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया चल रही है। यह योजना तिहुरा, बरहटा एवं शहनवाजपुर में विस्तार लेगी। टाउनशिप में बसने को उत्सुक नामी संस्थाएं

-भव्य अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप में बसने की इच्छा देश-दुनिया के लोगों में दिख रही है। रामनगरी में एक समय ऐसा भी था, जब यहां निवेश करने में लोग कतराते थे, लेकिन राममंदिर पर फैसला आने के बाद अब तस्वीर बदलने लगी है। देश की नामी संस्थाएं, उद्यमी व विशिष्टजन रामनगरी में स्थान पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। भव्य अयोध्या में कोई सनातन धर्मशाला, पांच सितारा होटल तो कोई यहां मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और गोल्फ कोर्स बनाना चाहता है। टाउनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित कराने के लिए इसी वर्ष जून तक देश-विदेश की 34 नामी संस्थाएं सामने आ चुकी थीं, जबकि अक्टूबर में इनकी संख्या बढ़ कर 49 हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी