मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के 15वीं बार अध्यक्ष बने खुशीराम

अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर के चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष की कुर्सी पर 15वीं बार खुशीराम पांडेय ने कब्जा जमा लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवराज तिवारी को नौ मतों से पराजित कर दिया.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:00 AM (IST)
मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के 15वीं बार अध्यक्ष बने खुशीराम
मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के 15वीं बार अध्यक्ष बने खुशीराम

मिल्कीपुर (अयोध्या): अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर के चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष की कुर्सी पर 15वीं बार खुशीराम पांडेय ने कब्जा जमा लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवराज तिवारी को नौ मतों से पराजित कर दिया। खुशीराम को 38 व शिवराज तिवारी को मात्र 29 मत ही प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर बृजेश कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र प्रताप सिंह को पांच मतों से पराजित कर विजयश्री हासिल की। बृजेश को 36 और महेंद्र को 31 मत मिले। 67 सदस्यीय बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर राधेशरण यादव ने 45 मतों के जीत दर्ज की। प्रतिद्वंदी रामसंवारे को मात्र 22 मतों से संतोष करना पड़ा। अन्य सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। खुशीराम पांडेय के 15वीं बार अध्यक्ष चुने जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता शंभूनाथ त्रिपाठी, अभयशंकर द्विवेदी, अरुणेश तिवारी, श्रीप्रकाश पांडेय, शिवपूजन पांडेय, प्रहलाद तिवारी, अमरजीत सिंह आदि अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी