रामकृष्ण एवं मुस्कान रहे दौड़ प्रतियोगिताओं में अव्वल

मसौधा/डाभासेमर(अयोध्या) : शिक्षा क्षेत्र मसौधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाभासेमर में न्याय पंचायत शिवदासपुर का खेलो अयोध्या, बढ़ो अयोध्या के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसका आरंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता ¨सह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सिड़हिर न्याय पंचायत में मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत विष्णुनारायण दुबे व पंचायत सचिव वर्षा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:01 AM (IST)
रामकृष्ण एवं मुस्कान रहे दौड़ प्रतियोगिताओं में अव्वल
रामकृष्ण एवं मुस्कान रहे दौड़ प्रतियोगिताओं में अव्वल

मसौधा/डाभासेमर(अयोध्या) : शिक्षा क्षेत्र मसौधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाभासेमर में न्याय पंचायत शिवदासपुर का खेलो अयोध्या, बढ़ो अयोध्या के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसका आरंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता ¨सह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सिड़हिर न्याय पंचायत में मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत विष्णुनारायण दुबे व पंचायत सचिव वर्षा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सोमवार को न्याय पंचायत शिवदासपुर के माध्यम से हुए खेल प्रतियोगिता में जागृति बाल विद्यामंदिर, टेरेसा कान्वेंट स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवदासपुर, भदोखर व डाभासेमर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ का उद्घाटन बीएसए अमिता ¨सह ने झंडी दिखाकर किया। इस दौरान सौ मीटर दौड़ में डाभासेमर के रामकृष्ण पांडे प्रथम, अनीश द्वितीय तथा जागृति स्कूल के दुर्गेश साहू तृतीय, बालिका में शिवदासपुर की मुस्कान प्रथम, मानसी शुक्ल द्वितीय व हेमा तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर में रामकृष्ण, अनीश, दुर्गेश साहू ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर जीत दर्ज किया। बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, जागृत बाल विद्यामंदिर की काजल द्वितीय व टेरेसा कान्वेंट की नेहा यादव तृतीय स्थान पर रही। चार सौ मीटर में रामकृष्ण, अनीस, व दुर्गेश, बालिका वर्ग में मुस्कान, अंकिता व नेहा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव एनपीआरसी अमिताभ ¨सह, शालिनी पांडे, डॉ. दिनेशकांत पांडेय, अरुणा पांडे, प्रीति मिश्रा, शालिनी दुबे, खेल टीचर विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिडहिर में हुई प्रतियोगिता में एनपीआरसी धीरज शुक्ल, ग्राम प्रधान राममूर्ति, ग्राम प्रधान दौलतपुर ताहिर उमर मौजूद रहे। विकास खंड पूराबाजार के देवकाली एनपीआरसी डॉ. रजनी रंजन जायसवाल के अगुवाई में पूमावि मक्खापुर में प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष प्राशिसंघ डॉ. सतेंद्र गुप्त ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मक्खापुर चैंपियन रहा।

chat bot
आपका साथी