ड्रोन और एटीएस की निगरानी में होगा कार्तिक मेला

फैजाबाद : कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार ड्रोन और एटीएस कमांडो की निगरानी में होगा। कार्तिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:03 AM (IST)
ड्रोन और एटीएस की निगरानी में होगा कार्तिक मेला
ड्रोन और एटीएस की निगरानी में होगा कार्तिक मेला

फैजाबाद : कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार ड्रोन और एटीएस कमांडो की निगरानी में होगा। कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान पड़ने वाले मुख्य आयोजनों को संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स भी जिला पुलिस को मुहैया कराई जाएगी। मंगलवार को डीआइजी ओंकार ¨सह ने मेला तैयारी की समीक्षा की। पुलिस लाइन में प्रभारी एसएसपी संजय कुमार, एसपी सिटी अनिल कुमार ¨सह व सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ मी¨टग कर डीआइजी ने मेले के दौरान पूर्व में हुई व्यवस्थाओं व हादसों के बारे में जाना। रेलवे क्रा¨सगों पर विशेष निगरानी के लिए डीआइजी ने सचेत किया। संवेदनशील स्थलों को सूचीबद्ध करके उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए डीआइजी ने निर्देश दिए।

डीआइजी ने कहाकि छह पूजा चल रही है, ऐसे में घाटों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। कार्तिक पूर्णिमा मेला में 14कोसी व पंचकोसी परिक्रमा के साथ स्नान पर्व मुख्य आयोजन होते हैं। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि पांच एएसपी, 13 डीएसपी, 30 उपनिरीक्षक व 15 निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में आरक्षी व पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। ड्रोन व एटीएस के कमांडो भी निगरानी में तैनात रहेंगे। गत वर्ष मोदहा रेलवे क्रा¨सग बंद होने की वजह से परिक्रमा के दौरान अव्यवस्था फैल गई थी। इसलिए इस बार 14कोसी परिक्रमा के दौरान मोदहा रेलवे क्रा¨सग की ओर ट्रेनों की शं¨टग न कराने के लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है। समीक्षा के उपरांत पुलिस लाइन के सेवानिवृत्त सुबेदार तुलसीराम को स्मृति चिह्न व उपहार भेंट कर विदाई दी गई।

chat bot
आपका साथी