जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजता रहा फोरलेन

रुदौली (फैजाबाद) : भक्ति, उल्लास व आस्था से लबरेज श्रद्धालु, रुक रुक कर होता जय श्रीराम का उद्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:14 AM (IST)
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजता रहा फोरलेन
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजता रहा फोरलेन

रुदौली (फैजाबाद) : भक्ति, उल्लास व आस्था से लबरेज श्रद्धालु, रुक रुक कर होता जय श्रीराम का उद्घोष, रामनगरी पहुंचने की बेताबी, जगह-जगह वाहनों के इंतजार में फोरलेन पर खड़ा श्रद्धालुओं का जत्था। कुछ ऐसा नजारा शुक्रवार को फोरलेन पर नजर आया। मानो आस्था का सैलाब फोरलेन पर उमड़ा हो। शुक्रवार भोर से ही सुदूर गांवों से श्रद्धालुओं का रेला नेशनल हाइवे पर आने लगा। आस्था का यह सैलाब देख कर लग रहा था कि अवध की सीमा यहां से शुरू हो चुकी है। परिवहन निगम की बसों में तिल रखने की जगह नहीं थी तो रेल के डिब्बों में श्रद्धालु भरे थे। बस एक ही धुन थी कि किसी तरह अयोध्या पहुंचा जाय। बनगांवा के राजेश अपने साथियों के साथ भेलसर में दो घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अयोध्या की तरफ जाने वाला हर वाहन ठसाठस यात्रियों से भरा है। अचानक एक ट्रक हाथ देने पर रुकता है तो उसमे पीछे खड़े होने की जगह मिलती है। मवई चौराहे पर युवाओं का हुजूम अयोध्या जाने को बेताब है। किसी भी वाहन के रुकने पर जय श्रीराम नारे लगाते हुए चढ़ लेते है। मियां पुरवा के पास पंकज, शानू, नीरज सहित दर्जनों युवा डीसीएम के पीछे लटक कर अयोध्या को रवाना हो जाते हैं। जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु आस्था की डगर पर चल पड़ते है। पूछने पर एक ही उत्तर सभी युवाओं का होता है कि राम दरबार में जा रहे हैं, रक्षा करना उनका काम है। रेलवे स्टेशन आम दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को भारी भीड़ नजर आई। किसी भी ट्र न के रुकते ही यहां पर श्रद्धालु चढ़ लेते है। स्टेशन पर भी उत्साही युवक नारेबाजी करते हैं। देर शाम तक यहां से श्रद्धालु अयोध्या कूच करते रहे।

----------------------

असुरक्षित सफर पर कमजोर निगरानी

रुदौली : फोरलेन पर एनएचएआई व पुलिस प्रशासन की कमजोर निगरानी भी नजर आई। वाहन पर लटक कर जा रहे श्रद्धालुओं को टोकने वाला कोई नहीं था। असुरक्षित तरीके से आस्था की डगर तय कर रहे श्रद्धालुओं की भक्ति भावना के आगे पुलिस प्रशासन कमजोर दिखा। फोरलेन के चेक पोस्ट व पुलिस चौकी हाइवे व सत्तीचौरा के सामने से गुजरते इन वाहनों पर किसी की नजर नहीं गई, जबकि गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार तक आधा दर्जन से अधिक हादसे हुए।

chat bot
आपका साथी