अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने पुलिस की विवेचना पर उठाए सवाल

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने से नाराज अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:06 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने पुलिस की विवेचना पर उठाए सवाल
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने पुलिस की विवेचना पर उठाए सवाल

अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने से नाराज अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर घटना की पुनर्विवेचना करवाए जाने की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर इकबाल अंसारी समेत तीन लोगों के खिलाफ थाना रामजन्मभूमि में मुकदमा दर्ज किया गया था। अंसारी पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने, अपमानित करने, धमकी व उपद्रव करने का आरोप लगाया था। वर्तिका का आरोप है कि पुलिस ने विवेचना में घटना के समय साथ रहे उनके भाई का बयान नहीं दर्ज किया। अंतिम रिपोर्ट में गवाही के लिए जिन पड़ोसियों का बयान विवेचना में शामिल किया वे घटना के प्रत्यक्षदर्शी ही नहीं रहे। अधिवक्ता रोहित त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय में पुनर्विवेचना के लिए प्रार्थनापत्र दिया है।

chat bot
आपका साथी