इंडियन रेलवे की टीम बनी नेशनल चैंपियन, सर्विसेज को दी शिकस्त

डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीडा संकुल में चल रही राष्ट्रीय कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप इंडियन रेलवे ने अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंडियन रेलवे व सर्विसेज (सेना) के बीच खेला गया जिसमें इंडियन रेलवे ने 44-23 से खिताब को अपने नाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:33 PM (IST)
इंडियन रेलवे की टीम बनी नेशनल चैंपियन, सर्विसेज को दी शिकस्त
इंडियन रेलवे की टीम बनी नेशनल चैंपियन, सर्विसेज को दी शिकस्त

अयोध्या : डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीडा संकुल में चल रही राष्ट्रीय कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप इंडियन रेलवे ने अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंडियन रेलवे व सर्विसेज (सेना) के बीच खेला गया, जिसमें इंडियन रेलवे ने 44-23 से खिताब को अपने नाम किया। प्रतियोगिता का समापन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने किया। उन्होंने कहाकि रामनगरी में देश के कोने-कोने से खिलाड़ियों का आना हुआ है। कबड्डी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित करती है। इसे दो भाई छत पर भी खेल सकते हैं। खिलाड़ियों से यह अपेक्षा है कि वह अपने खेल से देश का नाम रोशन करेंगे। इससे पहले हुए सेमीफाइनल में सर्विसेज ने महाराष्ट्र को 40-38 व इंडियन रेलवे ने राजस्थान को 45-30 से पराजित किया। प्री क्वार्टर फाइनल में सर्विसेज ने तमिलनाडु को 56-24, हिमाचल प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-23, महाराष्ट्र ने केरला को 37-07, व उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 43-36 से हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में इंडियन रेलवे ने चंडीगढ़ को 34-30, राजस्थान ने कर्नाटक को 68-33, सर्विसेज ने हिमाचल प्रदेश को 43-18, महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को कड़े मुकाबले में 38-37 पराजित किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह ने कहाकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को अनुकूल अवसर प्रदान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों के विकास का माध्यम बनेगा। महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने कहाकि कबड्डी दर्शकों में हर पल रोमांच पैदा करती है। गांवों से निकले इस पारंपरिक खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहाकि गांवों के स्कूलों में यह खेल प्रमुखता से खेला जाता है। यह आयोजन नये खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. हरिओम पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, संजय शर्मा धनंजय वर्मा, अनूप दुबे, सुरेश सिंह, अनुराग वैश्य, दीपक पाठक, सुनील पांडेय, आकाश गुलानी, दीपक सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी